



पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस समारोह
आजमगढ़ : गणतंत्र दिवस समारोह आजमगढ़ पुलिस लाइन में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान शामिल हुए। उन्होंने कहा- जिस तरह से हमारे वीर जवानों ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर हमको आजादी दिलाई है। आज उन्हें याद करने का दिन है। इसके साथ ही जिन लोगों ने अपना सब कुछ खोकर हमें संविधान दिया है हमें इसका भी सम्मान करना चाहिए। आज गैर बिरादरी की बात को खत्म कर समता मूलक समाज की तरफ आगे बढ़ाने की जरूरत है। प्रदेश सरकार के मंत्री दारा सिंह चौहान का कहना है कि जिस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी जिलों को कुछ न कुछ दे रहे हैं। ऐसे में आजमगढ़ जिले को भी कुछ न कुछ जरूर मिलेगा। इस बारे में मुख्यमंत्री से बात भी की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस लाइन परेड ग्राउंड मे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने सहभागिता की ।
मुख्य अतिथि द्वारा क्षेत्राधिकारी सगडी शुभम तोडी, थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला थाना अतरौलिया, हे0का0 जावेद अशरफ थाना अहरौला, हे0का0 सर्वेश विक्रम यादव थाना कोतवाली, का0 बसन्त लाल थाना कोतवाली, को पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय स्तर से) द्वारा प्रदान किये गये शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह सिल्वर चिन्ह से तथा हे0का0 शत्रुध्न सिंह को सेवा अभिलेख के आधार पर सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले कुल 810 अधि0/कर्म0गण एवं पुलिस के सहयोगी आम नागरिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पुलिस की विभिन्न टीमों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित भी किया गया था।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त आजमगढ़ विवेक, पुलिस उपमहानिरीक्षक, आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना व अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहें ।
