मोदनवाल ( हलवाई) समाज की बैठक, खिचड़ी भोज कर दिया सामाजिक समरसता का संदेश

मोदनवाल ( हलवाई) समाज की बैठक…

फूलपुर आजमगढ़। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मोदनवाल ( हलवाई) समाज फूलपुर का एक बैठक शुक्रवार देर शाम फूलपुर नगर स्थित श्री संगत जी सभागार में मोदनवाल समाज अध्यक्ष राजेश मोदनवाल उर्फ़ चुट्टुर की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मोदनवाल समाज के संरक्षक दशरथ प्रसाद हलवाई व अध्यक्ष राजेश मोदनवाल चुट्टुर एवं पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह लालू ने संयुक्त रूप से मोदनवाल समाज के कुल श्रेष्ठ पूज्यपद मोदनसेन जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित मोदनवाल समाज के लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए श्री मोदनसेन जी महाराज का पूजन अर्चन किया.
इस अवसर पर मोदनवाल समाज अध्यक्ष राजेश मोदनवाल चुट्टूर ने मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहां कि हम सभी को सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, साथ ही साथ बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें उच्च शिक्षा दिया जाए जिससे बेटियां आत्मनिर्भर बन सके उन्होंने कहा कि आज समाज मे अच्छे-अच्छे डॉक्टर, इंजीनियर जैसे पदों पर हमारे युवा पीढ़ी बढ़ रही है किसी भी युवा को अगर हमारी कही आवश्यकता पड़े हम तन मन धन से समर्पित रहेंगे, समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी लोग मुझे और मेरी टीम को इसी तरह से सहयोग करते रहिए हमारा हमारी टीम हमेशा कुछ ना कुछ अच्छा करने का प्रयास करेगा, अभय सिंह लालू ने कहा हम सबको एकजुट होकर के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता मोदनवाल समाज अध्यक्ष राजेश मोदनवाल चुट्टूर एवं संचालन मीडिया प्रभारी विष्णु मोदनवाल ने किया. अभिमन्यु गुप्ता, राजेश गुप्ता, मिथिलेश, चंदन मोदनवाल, रामू, विमलेश आर्य, दीपक मोदनवाल, रमेश, देशमित्र मंटू,सूरज, सहित मोदनवाल समाज के लोग उपस्थित रहे

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!