सहरसा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कमल नारायण झा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

Share

( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) बिहार : मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में सहरसा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कमल नारायण झा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पंचायती राज पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला खेल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा नेत्री लाजवंती झा, सहरसा डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव बादल बनर्जी मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी के संरक्षक संतोष कमल, परितोष कमल, आशुतोष कमल, मंतोष कमल मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष शैलेश कुमार झा, सचिव शशि भूषण यादव, कोषाध्यक्ष प्रमोद झा, समाजसेवी संजय कुमार लल्लू के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया, मोके पर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा० तारानंद सदा, ने खेल को जिवन का एक महत्वपूर्ण अंग बतलाते हुए कहा कि समाज में भाइचारा और एकता कायम रखने में खेल का महत्वपूर्ण योगदान होता है हमसबो को हरेक समाजिक कार्यों में एक टीम भावना खेल के तरह रखनी होगी, तभी हम समाज को एक अच्छी दिशा दे सकते हैं। समाजसेवी डा० रमण झा, रिटायर्ड शिक्षक चंदन मिश्रा ने मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा कराए जा रहे विभिन्न खेल विधाओं के कार्यक्रम को प्रशंसनीय बतलाया।

फ्रेंड्स एकेडमी सहरसा एवं मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच आज का मैच खेला गया टॉस जीतकर फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी ने बल्लेबाजी का फैसला लेकर 20 ओवर में 194 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी 102 रणों पर ढेर हों गई, मेन ओफ द मैच फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के अंकित कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मोके पर मेजर हरेंद्र ना० सिंह, विकास भारती, प्रणव प्रेम, नंदन पासवान, रौशन मिश्रा, रघुवंश झा, सहित बहुत सारे लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!