राज्यस्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में डांस एकेडमी के बच्चों ने लहराया अपना परचम

( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) बिहार : शहर के पुरानी जेल कॉलोनी स्थित स्ट्रीट डांस एकेडमी द्वारा बच्चों को नृत्य का प्रशिक्षण कार्य किया जा रहा है।जिसमे प्रशिक्षक नवीन सिंह राजपुत के द्वारा कठिन परिश्रम से बच्चों को प्रशिक्षित कर रहे है।जिसके कारण बच्चे जिला एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर जिलें को गौरवान्वित कर रहे है।वही जमुई में आयोजित बिहार स्टेट डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप ,जो बिहार डांस स्पोर्ट्स यूनिट एवं परफॉर्मिंग आर्ट भारत के द्वारा करवाया जाता है । बिहार के हर एक जिले के बच्चे ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।पूरे बिहार से लगभग 300 बच्चे ने हिस्सा लिया जिसने सहरसा से 31 बच्चे ने हिस्सा लिया।जिसमें सहरसा के बच्चे ने अलग अलग वर्ग में पूरे बिहार को शिकस्त दे के 18 मेडल प्राप्त किया जिसमें से 3 गोल्ड मेडल 7 सिल्वर 8 ब्रोंज मेडल प्राप्त किया।प्रथम गोल्ड मेडल समूह नृत्य झिझिया गर्ल्स को मिला।दूसरा गोल्ड प्रांशी मांधाना और तिसरा गोल्ड पदक कन्हैया केशरी को मिला।

सिल्वर मेडल पर कब्जा करने वाले बच्चे अक्षय,पुष्कर, पवित्रा,आदित्य,स्नेहल,कृति काव्या, प्रिंस एवं ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने वाले बच्चे धृति रॉय,आद्या , कनिष्क, वैष्णवी अग्रवाल, वैष्णवी कश्यप, प्रज्ञा,रिया दास, दीपक शामिल रहे।सहरसा के सिटी इंचार्ज सह बिहार डांस स्पोर्ट्स यूनिट के टेक्निकल इंचार्ज नवीन सिंह राजपुत के नेतृत्व में बच्चों ने पूरे बिहार के अपने सहरसा का पहचान किया । सारे बच्चे स्ट्रीट डांस एकेडमी में पिछले 3 महीने से इस प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे ।अगला राउंड नेशनल चैंपियनशिप होगा जो भी बच्चे सेलेक्ट हुआ वो नेशनल में हिस्सा लेंगे ।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता गुजरात के बड़ोदरा में आयोजित होगा जिसमे 18 बच्चे भाग लेंगे।इस अवसर पर बच्चो के माता पिता एवं अभिभावकों ने डांस एकेडमी के प्रति आभार व्यक्त कर शुभकामना दी।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!