नर्सरी टीचर ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट का मेयर बेन प्रिया नें किया उद्घाटन

महिलाएं भी प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकती है: मेयर बैन प्रिया

( ब्यूरो चीफ / चेतन सिंह ) बिहार : शहर के गंगजला चौक पर भारत सरकार और एनसीटी से मान्यता प्राप्त नर्सरी टीचर ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट का मेयर बैन प्रिया और ज्योतिषाचार्य तरुण झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।नगर निगम के मेयर बैंन प्रिया ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र मे इस इंस्टिट्यूट के खुलने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा एवं सहुलियत होगी।वही महिलाएं भी प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकती है।वही ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा ने कहा कि टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के खुलने से अब लोगो को बाहर भागदौड करने की कोई जरूरत नही है।अब घर पर रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर योग्य शिक्षक बनें।नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की संस्थापिका निशा झा ने बताया नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सरकार आंगनबाड़ी केंद्र को प्ले स्कूल में बदलने की योजना है। इसलिए एनएनटी कोर्स करना अनिवार्य है।

बिहार सरकार एवं विभिन्न राज्यों की सरकार द्वारा एनएनटी पद पर आने वाले समय में नियुक्ति की जायेगी।।इस इंस्टीच्यूट में प्रशिक्षण के बाद ही आंगनबाड़ी केंद्र,बाल वाटिका,पले स्कूल,प्री प्राइमरी स्कूल में शिक्षक बनने योग्य होंगे।आने वाले समय में नई शिक्षा नीति के तहत नर्सरी टीचर ट्रेनिंग प्राप्त शिक्षकों की बड़ी संख्यां में भर्ती की योजना सरकार की है।इस इंस्टीच्यूट में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो क्लास की सुविधा है।खासकर लड़कियों के लिए नामांकन में विशेष छूट की व्यवस्था है।उन्होंने बताया कि एनएनटी प्रशिक्षण के बाद निजी और सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत रोजगार की संभावना है।इस अवसर पर कार्यक्रम में प्राचार्य निशा झा, अभिषेक कुमार पटेल, अमित कुमार, पिंकी भगत, पूजा वर्मा, लवली कुमारी, रूपम भगत, नेहा तिवारी, कल्पना खान, अविनाश कुमार पटेल सहित इंस्टीच्यूट के कई शिक्षक,शिक्षिका और छात्र छात्रा मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!