



पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के चलते स्थगित हुआ ZFM कंबल वितरण कार्यक्रम…..
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, आजमगढ़ । मालूम हो कि ज़ेड.एफ.एम सामाजिक संगठन के द्वारा 28 दिसंबर को ठंड के चलते गरीब असहयों में कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कई गणमान्य व्यक्तियों का मुख्यातिथि के तौर पर का आगमन भी होना था लेकिन गुरुवार की रात्रि देश के पूर्व प्रधानमंत्री आर्थिक उदारीकरण के जनक पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन के बाद पूरे देश में शोक, राजयकीय शोक के चलते उक्त संथागत कंबल वितरण कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया,
कंबल वितरण कार्यक्रम के स्थगन की घोषणा करते हुए ज़ेड.एफ.एम के संस्थापक जीशान अहमद खान ने कहा कि हमारे देश को आर्थिक स्तर पर एक मजबूत स्थान दिलाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी का जाना देश ही नहीं पूरे विश्व के लिए एक अपूरणीय क्षति है, आज इस दुख की घड़ी में इस शोक में शामिल होकर जेडएफएम सामाजिक संगठन ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता है, और सामाजिक संगठन ज़ेड एफ एम के अंतर्गत आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रम को आगामी सप्ताह तक निरस्त किया जाता है,
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए संस्था के प्रवक्ता रफीक फूलपुरी ने कहा कि आर्थिक सुधारो के सूत्रधार पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह का जाना देश के लिए अत्यंत दुख का विषय है इस दुख के घड़ी से उबरने में हमें बरसों लगेंगे।
