10 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार, रिपोर्ट बनाने के नाम पर मांगे गए थे 25 हजार

Share

एंटी करप्शन टीम का छापा…

आजमगढ़ :  सगड़ी तहसील में गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने छापेमारी करते हुए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार किया है। सगड़ी तहसील के अंजान शहीद में रिपोर्ट बनाने के नाम पर लेखपाल सुजीत कुमार ने 25 हजार की रिश्वत मांगी थी।  पीड़ित ने गोरखपुर की विजिलेंस टीम से शिकायत कर दी। बताया कि आरोपी लेखपाल रिपोर्ट के नाम पर पैसे की मांग कर रहा था। ऐसे में विजिलेंस टीम ने आरोपी लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया। उसी के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पीड़ित उमेश चौबे ने बताया- लेखपाल सुजीत कुमार ने गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम से शिकायत दर्ज कराई थी कि लेखपाल रिपोर्ट बनाने के नाम पर पैसे की मांग कर रहा था। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने केमिकल लगे नोट पीड़ित को दे दिया था। जैसे ही पीड़ित ने लेखपाल को रिश्वत दी एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लेखपाल और पीड़ित को लेकर एंटी करप्शन की टीम दोहरीघाट थाने पर ले गई है। इस बारे में एंटी करप्शन की टीम का कहना है कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!