जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में 2025 फिर सें नीतिश के संकल्प के साथ संपन्न

जिसका नेता अच्छा होगा तो उसका शासन अच्छा होगा : विजेंद्र यादव 

( चेतन सिंह / ब्यूरो चीफ ) सहरसा ।  जदयू कार्यकर्ताओ के मनोबल को बढाने एवं उत्साह वर्धन करने तथा 225 सीट निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्थानीय पटेल मैदान में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड द्वारा जिला कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया।वही बूथ स्तर तक सक्रिय पंचायत प्रखंड एवं जिला कार्यकारिणी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रदेव मुखिया के द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन देवेंद्र कुमार देव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन उर्जा मंत्री विजेंद्र यादव मुख्य अतिथि रत्नेश सादा, राज्यसभा पूर्व सांसद गुलाम रसूल बाल्यावी, महिषी विधायक गुंजेश्वर शाह, पूर्व प्रदेश महिला अध्यक्ष श्वेता विश्वास, पूर्व शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद यादव, विधानसभा प्रभारी रामप्रवेश पासवान, सत्यजीत यादव, नरेश पासवान एवं युगल किशोर अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर जिला अधिकारी जिलाध्यक्ष के द्वारा उद्घाटन कर्ता एवं मुख्य अतिथि को पाग चादर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर कुलानंद झा ने कहा कि बिहार प्रदेश में जदयू के शासन अंतर्गत विकास की गंगा बह रही है। वही मातृभाषा मैथिली के विकास के लिए प्राइमरी वर्ग से लेकर उच्च शिक्षा तक पढ़ाई का माध्यम किया जा रहा है। जिसके लिए विभिन्न भाषाओं की पुस्तकों का मैथिली में अनुवाद के साथ भाषा के विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य विद्युत के क्षेत्र में चौतरफा विकास हुआ है।उन्होंने कहा कि अगली सरकार पुनः नीतिश की बने इसके लिए अभी से कमर कसकर जुड़ जाए। गुंजा स्टोर्स महिषी विधायक गुंजेश्वर साह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आधी आबादी के लिए विशेष कानून बनाकर आरक्षण लागू किया। जिसके कारण माता एवं बहने सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है। उन्होंने पिछड़ा अति पिछड़ा शोषित वंचित महा दलित को सम्मान दिलाया। राज्यसभा सांसद गुलाम रसूल बाल्यावी ने कहा कि यह चुनावी सम्मेलन नहीं है बल्कि कार्यकर्ता सम्मेलन है।

उन्होंने कहा नीतीश सरकार ने आपदा एवं विपदा के क्षेत्र कोशी को सुंदरता में बदलने का काम किया गया है। जो काम 50 सालों में नहीं हुआ वह काम नीतीश कुमार ने 18 वर्षों में कर दिखाया है। जिसके कारण हर व्यक्ति और हर चूल्हा तक योजना का लाभ पहुंचा है। उन्होंने कहा कि राजद को सिर्फ अल्पसंख्यकों के वोट पर ही नजर है। उसे हक हुकूक एवं हालात पर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले मदरसा वाले मौलवियों को वेतन के लिए लाले पड़ते थे।वेतन की मांग करने पर मौलाना को पीटा जाता था। एनडीए में रहकर नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत काम किया है। अब मुसलमान को इंसाफ करना है। उन्होंने कहा कि आप एक अल्लाह का खौफ दिल में रखते हैं तो उसे एहसान को चुकाने के लिए तत्पर रहे किसी से डरने की आवश्यकता नहीं है। मद्य एवं निषेध मंत्री रत्नेश सादा ने कहा आजादी के बाद 2005 तक कोई भी ऐसा मुख्यमंत्री नहीं बना जो अनुसूचित जाति जनजाति महादलित रजक मुसहर समाज के उत्थान के लिए महिला एवं पुरुषों को आरक्षण देकर आगे बढ़ाया है। वही महादलित विकास मिशन, छात्रावास, छात्रवृत्ति वासडीह जमीन एवं आवास योजना देकर मान सम्मान पहुंचाई जा रही है।ऊर्जा मंत्री एवं उद्घाटन कर्ता विजेंद्र यादव ने कहा कि राजनीति में कथनी और करनी दोनों देखा जाता है जिसकी आचरण और वाणी में फर्क नहीं है।वही समाज का सर्वांगीण विकास कर सकता है। उन्होंने कहा कि लालूजी 1997 में चारा घोटाले में जेल जाने लगे तो उन्होंने कांग्रेस के साथ मिलकर पत्नी को मुख्यमंत्री बना दिया। वही उनके एक बेटे ने अपनी पत्नी को तलाक देकर दूसरे बेटे ने क्रिश्चियन से शादी कर अपनी आचरण को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहा करते थे कि जिसका नेता अच्छा होगा तो उसका शासन भी अच्छा होगा। नीतीश कुमार की आचरण चरित्र कथनी एवं करनी में कोई दाग नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री के रूप में लोगों से जमीन लेकर चीट करने का काम किया। उन्होंने कहा कि माय समीकरण का ढिंढोरा पीटने वाले राजद ने एम को क्या दिया और वाइ को क्या दिया बल्कि राजद ने अपने भाई साले पत्नी बेटा बेटी एवं परिजनों का ही विकास किया। उन्होंने कहा कि जदयू एक समाजवादी पार्टी है।जो लोकतंत्र व समाजवाद में विश्वास रखकर समाज की गरीबों के लिए जो कार्य करेगा हम लोग उसे जीताने का काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ अरुण कुमार, नगर पूर्व नगर सभापति रेनू सिंहा, जदयू नेता घनश्याम चौधरी,राजकुमार साह,सीमा गुप्ता,बिजली प्रकाश, रेनू झा, डॉक्टर शिखा सिंह,स्मिता सिंहा, अनुज मिश्रा, निशा पांडे,अंजली भारती, मोहम्मद मोइनुद्दीन राईन, सोहन झा,शेर अफगान मिर्जा, इश्तियाक खान, गणेश गौरव पान, सुशील यादव, जयकुमार साह, रणवीर यादव, विनय कुमार,कैलाश यादव,कहरा प्रखंड अध्यक्ष राम बहादुर यादव, अनुसूचित जनजाति अध्यक्ष गोविंद सादा,देवेंद्र देव, उपेंद्र सिंह कुशवाहा, रमन झा,ललन पोद्दार, आनंदी मेहता,अबू बकर मुन्ना, नूर अहमद, शमशाद आलम, मोहम्मद चुन्ना,मानवेंद्र ठाकुर खोखा, प्रोफेसर हरि नारायण यादव डा लुतफुल्लाह सहित मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...