(चेतन सिंह – ब्यूरो चीफ ) सहरसा चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन की आम सभा की बैठक इस्लामियां चौक स्थित स्थानीय होली मिशन एकेडेमी में शनिवार को आयोजित हुई।इस बैठक की अध्यक्षता मनोज मनोहर एवं संचालन प्रमंडलीय अध्यक्ष रामसुंदर साहा सचिव रमेश कुमार एवं प्रमंडलीय सचिव वीरेंद्र कुमार साहा के द्वारा किया गया। विगत बैठक में सर्वसम्मति से होली मिशन एकेडमी के निदेशक अनिल कुमार यादव को परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। अध्यक्ष मनोज मनोहर ने बताया कि 31वीं मेधा प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 150 विद्यालय के 10000 बच्चे भाग लेगे। जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लगभग 1500 सफल छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।उन्होंने बताया कि सहरसा से 8000 एवं सिमरी बख्तियारपुर के 30 विद्यालय से करीब 2000 बच्चे भाग लेंगे।मेधा प्रतियोगिता परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की तिथि 30 नवंबर तक निर्धारित की गई थी। जिसे बढ़ाकर 5 दिसंबर तक किया गया है। वहीं परीक्षा संभावित 15 दिसंबर को शहर के विभिन्न केदो पर होने की संभावना है।अध्यक्ष मनोज मनोहर ने बताया कि जिले में छात्र प्रतिभा की कोई कमी नही है।इन्ही छूपी हुई प्रतिभा को उजागर करने के लिए छात्र छात्राओ के बीच प्रतिभा खोज मेंधा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार यादव ने बताया कि इसके लिए चिल्ड्रेन स्कूल्स एशोसियेशन द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा के पश्चात पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग सें मूल्यांकन कर अव्वल अंक पाने वाले छात्र छात्राओ को मेडल एवं प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाता है। इस बैठक में कोषाध्यक्ष बबलू कुमार,उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव, पप्रमंडलीय सह सचिव वीरेंद्र कुमार साहा, प्रमंडलीय अध्यक्ष रामसुंदर साहा, अंकेक्षक राजीव कुमार,विमल कुमार झा, देवेंद्र कुमार मलिक, सीतांशु शेखर, डॉ प्रभात कुमार, सुनील कुमार चौधरी, अविनाश शंकर बंटी, जितेंद्र कुमार भगत, पूजा पांडे,अर्चना सिंह, ब्रजेश कुमार यादव, पंकज कुमार,राजीव कुमार,अमित कुमार, त्रिभुवन कुमार, संजीत कुमार, सुशील कुमार, एसपी श्रीवास्तव,विष्णुदेव कुमार आलोक कुमार, विकास कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।