पैक्स चुनाव जीतकर विजयी हुई मनीषा सिंह 

( रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ, चेतन सिंह ) सहरसा के कहरा प्रखंड अंतर जहां एक तरफ दिवारी पंचायत और सत्तर कटैया में चुनाव को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन के द्वारा सभी स्थानों में चुनाव शांति पूर्ण माहोल में संपन्न किया गया। वही दूसरी तरफ पैक्स चुनाव के दूसरे दिन कहरा प्रखंड अंतर्गत भरौली गांव के पूर्व मुखिया अजय सिंह बबलू की धर्मपत्नी मनीषा सिंह को जनता ने वोट डालकर विजयी बनाया । वही पैक्स चुनाव में विजयी मनीषा सिंह का दिवारी पंचायत के लोगों ने उनके घर पहुंचकर उन्हें जीत की बधाई ओर शुभकामनाएं दीं मनीषा सिंह ने चुनाव में जीतने के बाद जनता का हाथ जोड़कर आभार प्रकट करते हुए जनता को किए हुए हर वादे पर काम रहने की बात कही और किसान को सरकार के द्वारा मिल रही सारी सुविधा और पैक्स में दी जाने वाली हर सुविधा देने की बात कही जिसमें उन्होंने खाद बीज, धान और अन्य सुविधा का उचित मूल्य और हक दिलाने की हर संभव प्रयास देने की बात कही और जनता का हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया और कहा कि जनता ने मुझे कुछ सोच समझकर चुना है तो मैं उनके फैसले पर बेहद खुश हूं और जनता के किए हुए फैसले को हर संभव प्रयास में पूरा करूंगी वही जनता ने तालिया बजाकर मनीषा सिंह का मनोबल बढ़ाया।

ये भी पढ़ें...