तत्कालीन मुखिया अनीता देवी द्वारा किए गए कार्य का सूचनापट्ट उखाड़ कर पंचायत भवन को किया गया क्षतिग्रस्त लोगों में आक्रोश
( रिपोर्ट– गोपेश यादव ) सोनवर्षा राज, सहरसा । सोनवर्षा राज प्रखंड अंतर्गत महुआ उत्तरवारी पंचायत पूर्व मुखिया मंजुला देवी द्वारा मनरेगा से सड़क पर मिट्टी भराई कार्य किया गया था जिसे उसी मुखिया के पुत्रवधु वर्तमान मुखिया किरण कुमारी द्वारा शुक्रवार की शाम सड़क को ट्रेजर जोत कर फसल लगाने समेत तत्कालीन मुखिया अनीता कुमारी के कार्यकाल के समय पंचायत भवन में किए गए कार्य का सूचनापट्ट को उखाड़ कर फेक देने से पंचायत में राजनीतिक विवाद उत्पन्न होता नजर आ रहा है।वही इस मामले को तत्कालीन मुखिया अनीता देवी के मुखिया प्रतिनिधि सह पति सत्येंद्र प्रसाद मंडल उर्फ बुचो मंडल और वर्तमान मुखिया किरण कुमारी के बीच विवाद बढ़ने लगा है जो महुआ पंचायत में चर्चा का विषय बना हुआ है।जिस मामले को लेकर तत्कालीन मुखिया अनीता देवी के पति बुचो मंडल उर्फ सत्येंद्र कुमार द्वारा सोनवर्षाराज बीडीओ, सीओ,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी,डीएम,समेत उपविकास आयुक्त को दिए आवेदन में बताया है कि वर्तमान मुखिया किरण देवी के सास पूर्व मुखिया मंजुला देवी कार्यकाल 2014/15 में करीब 500फीट सड़क पर मनरेगा से मिट्टी भराई का कार्य संवेदक सह रोजगार सेवक द्वारा कराया गया तथा योजना की राशी राशी का पूर्ण तरह उठाव भी हो गया। जिसके बाद उसी मुखिया के पुत्रवधु वर्तमान मुखिया किरण कुमारी द्वारा अपने पद का का गलत इस्तेमाल करके उसी सड़क को शुक्रवार की शाम ट्रेकर से जोत कर आबाद फसल लगा दिया गया जिससे आमजनों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।उतना ही नहीं राजनीत षड्यंत व मनमाने ढंग से पद का गलत उपयोग कर तत्कालीन मुखिया अनीता देवी व पंचायत सचिव लालबहादुर साह के द्वारा पंचायत भवन में चौदहवीं वित्त योजना से पूर्व में किया गया कार्य का सूचनापट्ट हटा कर फेंक दिया गया और भवन को भी क्षतिग्रस्त भी कर दिया।महुआ पंचायत पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ने आवेदन में यह भी आरोप लगाया है कि राजनीतिक द्वेष में आकर इस तरह का असंवैधानिक कार्य वर्तमान मुखिया द्वारा अंजाम दिया गया ताकि तत्कालीन मुखिया अनीता देवी के मान सम्मान पर आघात पहुंचे और मुखिया की छवि को धूमिल करने की साजिश की गई है। वहीं इस मामले को लेकर आम जन में काफी आक्रोश व्याप्त है।उक्त बाबत सोनवर्षाराज प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया है कि आवेदन मिला है में पंचायत सचिव आदेश दिया गया है कि योजना का सूचनापट्ट किस उद्देश्य से तोड़ा गया है उसमें जो भी दोषी होगा उस पर लीगल कारवाई की जाएगी।