सरकार के द्वारा दी जाने वाले पैक्स लाभ से किसान है वंचित

Share

सहरसा / कहरा,भरौली । ( रिपोर्ट –चेतन सिंह) सहरसा के कहरा अंतर्गत धकजरी भरौली गांव पैक्स चुनाव को लेकर सहरसा के कहरा अंतर्गत भरौली गांव के पूर्व मुखिया अजय सिंह उर्फ बबलू ने होने वाले पैक्स चुनाव में अपनी धर्मपत्नी मनीषा सिंह को चुनाव लड़कर जीत हासिल कर जनता की सेवा करने हेतु निर्णय लिया वही पैक्स उम्मीदवार मनीषा सिंह ने किसानों को उनके हक दिलाने की बात कही है। जिसमें मनीषा सिंह ने सरकार के योजना अनुसार मिलने वाले सारे लाभ किसानों को दिलाने की बात कही । वही उन्होंने किसानों के फसलों का उचित खरीदारी मूल्य वह सरकार के सहयोग से पैक्स के द्वारा होता हैं। वही उन्होंने दिवारी प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स गोदाम जो तत्काल भरौली ग्राम में रेंट पर चलाया जा रहा है। वही सरकारी जमीन पर दिवारी प्राथमिक कृषि साख समिति स्थान का निर्माण होना चाहिए जो रेंट पर न हो । वही उनके द्वारा मौजूदा पैक्स गोदाम निर्माण गुणवत्ता की जांच करवाने की मांग की है। जिसमें उन्होंने बताया कि अच्छे कार्य से निर्माण न होने के कारण भरौली पैक्स गोदाम आने वाले 5 वर्षों में क्षतिग्रस्त होने की संभावना जताई है। वही उन्होंने होने वाले पूर्व पैक्स अध्यक्ष कार्यों द्वारा किसानों को उचित मूल्य पर अनाज का आदान प्रदान कार्यों को निराशाजनक बताया है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!