भाकपा माले कोसी जोन की बैठक में ज्वलंत मुद्दों को लेकर आंदोलन का लिया निर्णय

Share

भूमिहीन परिवारों को जमीन देने के बदले रूपया देने का फैसला गरीब विरोधी – माले

 

( रिपोर्ट– गौरी शंकर ) सहरसा । शुक्रवार को भाकपा माले कोसी जॉन के प्रमुख नेतृत्वकारी टीम की एकदिवसीय बैठक माले जिला सचिव ललन यादव के शिवपुरी मौहल्ला वार्ड नं.17 स्थित आवास पर पार्टी के राज्य स्थाई समिति सदस्य सह कोसी प्रभारी बैद्यनाथ यादव के उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में लोक गायिका शारदा सिन्हा को एक मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बैठक में पार्टी के सदस्यता भर्ती, नवीकरण, सांगठनिक गतिविधि, नए पार्टी शाखा का निर्माण करने सहित पिछले कार्यों में हक दो-वादा निभाओं, बदलो बिहार न्याय यात्रा की समीक्षा किया गया। बैठक में कोसी संगठन प्रभारी बैद्यनाथ यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन के शासनकाल में दलित-महादलितों, गरीबों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के ऊपर लगातार हमला जारी है पुरे बिहार में अपराध चरम पर है मजदूरी मांगने पर दलित मजदूरों के हाथ काट दिए जा रहे है तो कही अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है महिलाओं का शोषण हो रहा है छोटे-छोटे बच्चियों के साथ बलात्कार की घटनाएं रोज अखबारों की सुर्खियां बनी रहती है और उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार उद्योग का रूप ले लिया है महंगाई से आम जन बेहाल है बिहार सरकार द्वारा भूमिहीन परिवारों को जमीन देने के बदले रूपया देने का फैसला गरीब विरोधी है। 

महागठबंधन की सरकार ने 94लाख महागरीब परिवारों को 2-2लाख रू. सहायता देने की घोषणा किया था लेकिन सरकार बदलते ही योजना सुस्त पड़ गई है भाकपा माले मोदीजी के 15-15लाख की तरह बिहार में 2-2लाख के सहायता देने की घोषणा को जुमला नहीं बनने देगी। 26नवंबर को जीविका कैडरों व दीदियों के महाजुटान में पटना चलने एवं 28नवंबर को महिला संगठन ऐपवा के द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के मनमानी के खिलाफ मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन में पटना चलने एवं 5-6दिसंबर2024 को कोसी जोन के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर भाकपा माले के बैनर तले “हिसाब दो-जबाब दो” आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। 

बैठक में माले जिला सचिव ललन यादव, रामचंद्र दास, विक्की राम, कुंदन यादव, वकील कुमार यादव, अशोक कुमार सुमन, मुकेश कुमार, सीताराम रजक, सागर कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!