( रिपोर्ट– चेतन सिंह ) सहरसा। सोनवर्षा राज सहरसा स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरहा पंचायत अन्तर्गत कनौआ गांव में पैसे के लेन देन में गांव के ही 40 गणेश मंडल जहर खा लिया।जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए पीएचसी सोनवर्षा राज लाया गया।लेकिन जख्मी की स्थिति चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार कर समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया है।घटना के बाबत गंभीर रूप से बिमार गणेश मंडल का भतीजा सूरज कुमार ने बताया कि उसके चाचा गणेश मंडल उक्त गांव के ही राजेंद्र मंडल को दो कट्ठा जमीन के एवज में चार महीने पुर्व करीब आठ लाख रुपये दिया था।लेकिन राजेन्द्र मंडल द्वारा जमीन रजिस्ट्री नहीं करने के बाद शुक्रवार को पिड़ित गणेश मंडल राजेंद्र मंडल से अपना पैसा वापस मांगने गया था।जिस पर राजेंद्र मंडल द्वारा पीड़ित के साथ मारपीट करने लगा।और पैसा वापस लौटाने से इंकार कर दिया। जिससे आवेश में आकर गणेश मंडल ने विषैला दवाई खा लिया।घटना के बाबत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि इलाज के लिए भेजकर मामले की छानबीन की जा रही है।