(रिपोर्ट– ओम प्रकाश) पतरघट सहरसा। प्रखंड क्षेत्र के गोलमा पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 14 में रविवार को आपसी कल्ह में तीन बच्चों की मां संगीता देवी 40 वर्ष की जहर खाने से मौत हुआ। जहरखोड़ी की सूचना पर पतरघट पुलिस ने पहुंचकर जान बचाने के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल मधेपुरा भेजा।लेकिन पहुंचने से पहले रास्ते में कहरा मोड़ पर दम तौड़ दी।पुअनि मदन पंडित ने कागजी प्रक्रिया करते शव को पोस्टमार्टम में भेजा दिया।गोलमा पश्चिमी के वार्ड नंबर 14 निवासी संतोष पौदार की पत्नी संगीता देवी रविवार को आपसी कल्ह में अपने ही घर जहर खा ली थी।स्थिति बिगड़ते ही बात पतरघट पुलिस तक पहुंचा।मृतिका का पति संतोष पौदार साईकिल से सनपापड़ी बेचकर परिवार का भरण-पोषण करता है।मृतिका की बड़ी लड़की इन्टर की छात्रा है।माँ की मौत की खबर सुनते ही बड़ी लड़की की हालत नाजुक बन गया है। बड़ा लड़का ओमरथ पौदार बाहर मजदूरी करता है।वहीं पुत्र छोटा लड़का देवरथ गांव के ही स्कूल में पढ़ता है।परिवार के सदस्य सहित स्थानीय लोग मुंह खोलने से बच रहे थें।लेकिन पारिवारिक कल्ह में जहड़खोड़ी करने की बात सामने आई है।मृतिका का नेयहर रहटा बिहारी गंज मधेपुरा है।फिलहाल नेयहर के लोग कुछ नहीं बता रहे हैं।यह घटना रविवार के सुबह 8 बजे की बताया जा रहा है।नेयहर पक्ष का कहना है कि बड़ा लडका जब तक नहीं आते हैं।तब तक कुछ नहीं बताया जा सकता है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि जहरखोड़ी की सूचना पर शव का कागजी प्रक्रिया करते पोस्टमार्टम में भेजा गया है।मृतिका के नेयहर वाले को सूचित किया गया है।उक्त मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कही है।