योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत शपथपत्र बनाकर दिया आवेदन

Share

सहरसा ( ब्यूरो रिपोर्टर / चेतन सिंह ) बीते दिन से नवहट्टा प्रखण्ड के शाहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 में 15वीं वित्त आयोग के अनुसंसित राशि से क्रियान्वयन योजना में अनियमितता की मामला तूल पकड़ते जा रहा हैं। इसको लेकर वार्ड सदस्य और स्थानीय लोगों ने सामुहिक रूप से मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, आयुक्त कोसी प्रमंडल एवं जिलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को लिखित आवेदन के साथ सपथपत्र लगाकर योजना की जांच की मांग की है। आवेदक ने बताया कि इससे पूर्व भी जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया था जिसका प्रकाशन न्यूज पेपर में हुआ था लेकिन इसका कोई जांच प्रताल नहीं किया गया। दिए आवेदन में वर्ष 23-24 संख्या 02 के तहत नाला मरम्मती कार्य में पंचायत के मुखिया पंचायत सचिव, कनीय अभियंता व सरकारी कर्मियों के मिली भगत से योजनाओं में 5लाख 99 हजार रुपया का सरकारी राशि की बंदरबाट करने का आरोप लगाते हुए पंचायत की जनता ने आवेदन देकर पूरे पंचायत में चल रहे इस योजना की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.

आवेदन पर रविंद्र कुमार दास, संजय दास, रंजीत दास, श्रवण कुमार, रंजीत शर्मा, जुगनू शर्मा, रवि कुमार, सदानंद सादा, गीता देवी, दिलीप शर्मा, सुधांशु, रोहित, पवन सदा, पूजा देवी, नीलम देवी, सरस्वती देवी, कविता देवी सहित अन्य लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर जांच की मांग की हैं।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!