उप्र- उपचुनाव में जल्द बनेगी बात यूपी के दो लड़के फिर दिखेंगे साथ!

Share

अब तक समाजवादी पार्टी ने 7 सीटों पर घोषित किए हैं प्रत्याशी…..

फूलपुर एक्सप्रेस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जहां राजनीतिक सरगर्मी अब अपने चरम स्तर पर पहुंचने के लिए बेताब है तो वही अबकी बीते लोकसभा चुनाव में उप्र में अपना झंडा गाड़ने वाले सपा और कांग्रेस गठबंधन की जोड़ी इस उपचुनाव में भी बनती नजर आ रही है सूत्रों की माने तो सहमति बन चुकी है जिसके चलते आने वाले दिनों में समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव वह राहुल गांधी मंच साझा करते दिख जाएंगे,

जम्मू कश्मीर में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल राहुल गांधी व अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी द्वारा 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद सपा कांग्रेस में दरार की बातें होने लगी थी तो अब वही सीट बंटवारे को लेकर सपा-कांग्रेस का अंदरखाने मंथन जारी है. सपा की सेकेंड लाइन के नेताओं और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की तीन दिन पहले सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई. इसमें कांग्रेस की तरफ से एक राष्ट्रीय नेता भी शामिल रहे. इस दौरान गाजियाबाद सीट कांग्रेस को देने की सहमति लगभग बन गई है. लेकिन कांग्रेस के दावे वाली खैर सीट पर तस्वीर साफ नहीं हो सकी. इस पर सपा ने खुद की दावेदारी मजबूत बताई. ऐसे में इस सीट को होल्ड कर दिया गया, इस पर शीर्ष नेतृत्व निर्णय करेगा. वहीं कांग्रेस ने मीरापुर सीट की भी डिमांड की, जिसे सपा ने सिरे से खारिज कर दिया. और वहीं गुरुवार की शाम श्रीमती सुम्बुल राणा के नाम ऐलान कर दिया गया, चर्चा है श्रीनगर में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश की भी उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई. ऐसे में दो-तीन दिन में गठबंधन की तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!