



बिहार, मधेपुरा : महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार एवं जिलाधिकारी, मधेपुरा के निदेशानुसार सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कुमारखंड प्रखंड के लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-97 पर लिंगानुपात, भ्रूणहत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, पोस्को ऐक्ट, PCPNDT ऐक्ट एवं बालिका शिक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सृजन दर्पण टीम के कलाकारों द्वारा रंगकर्मी विकास कुमार के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से
लोगों को जागरूक किया। इस दौरान कन्या जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु पांच कन्या शिशु के माताओं को बधाई संदेश एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित अतिथियों द्वारा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई एवं 6 माह पूर्ण हो चुके बच्चों का अन्नप्राशन किया गया।

कार्यक्रम के अंत में वृक्षारोपण भी किया गया। सेविकाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का रंगोली तैयार किया गया था जो बहुत ही आकर्षक एवं कार्यक्रम में चांद चार चांद लग रहा था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय मुखिया श्री संतोष कुमार ने कहा कि महिलाओं से संबंधित सभी तरह के समस्याओं का समाधान जिला हब फ़ॉर एम्पोवेर्मेंट ऑफ़ विमेन, मधेपुरा द्वारा एक छत के नीचे किया जाता है। इस तरह की कोई समस्या हो तो हमें भी सूचित करें एवं कार्यालय को भी सूचित करें। ताकि महिलाओं का सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके।

वहीं जिला परियोजना प्रबंधक अमन कुमार ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिये चलाए जा रहा है। जिसका उद्देश्य लिंगानुपात में 2 पॉइंट प्रतिवर्ष कमी लाना, स्वच्छता माहवारी के प्रति आमजनों को जागरूक करना है। वर्तमान परिवेश में कुछ व्यक्ति द्वारा लिंग परीक्षण कर बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जाता है। जो एक कानूनन अपराध है। ऐसे करने वाले व्यक्ति को पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत 3 साल से 5 साल तक जेल एवं 10000 से 50000 तक का जुर्माना हो सकता है. कार्यक्रम में समिति, वार्ड सदस्य, जिला मिशन समन्वयक, मो0 इमरान आलम, केंद्र प्रशासक कुमारी शालिनी, लैंगिक विशेषज्ञ राजेश कुमार, महिला पर्वेक्षीका मिताली कुमारी, रंगकर्मी यदुवंशी, शशि कुमार, सौरभ सुमन, मनिष कुमार, रंजीत कुमार, भावेश कुमार, सोहानी कुमारी, मौसम कुमारी, सुहानी कुमारी, शिक्षक, शिक्षिका के साथ-साथ कई सेविकाओं एवं ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट- बिहार ब्यूरो / मोहम्मद मुनाजिर
