स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत युवाओं ने किया श्रमदान, माय भारत के बैनर तले नेहरू युवा केंद्र का कार्यक्रम आयोजन!

स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत युवक-युवतियों ने किया श्रमदान…. 

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। माय भारत के बैनर तले नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ द्वारा श्री मथुरा इंटर कॉलेज नाहरपुर आजमगढ़ में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियां जैसे शपथ समारोह, स्वच्छता एवं श्रमदान कार्यक्रम ,प्रभात फेरी /रैली ,रंगोली ,स्वच्छता के प्रतीक रुप में पौधारोपण किया गया। जिला युवा अधिकारी श्री संजीव सिंह के निर्देशन मे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि श्री संजय कुमार, ग्राम विकास अधिकारी, डाo सतीप्रकाश यादव व ग्राम प्रधान भरमा श्री दयाशंकर यादव ,विद्यालय प्रिंसिपल श्री अनूप कुमार कश्यप सहित पूरा विद्यालय स्टाफ ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

स्वच्छता ही सेवा
मानव श्रृंखला बनाकर शपथ लेते लोग

सर्वप्रथम युवाओं को माई भारत की शर्ट, कैप ,डायरी तथा पेन दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में स्वच्छता की शपथ लेने से हुई तत्पश्चात सभी लोगों को स्वच्छता का महत्व, स्वच्छता ना अपनाने से होने वाली भयावह बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। उसके बाद स्वच्छता के प्रतीक के रूप में वृक्ष लगाया गया तथा जगह-जगह साफ सफाई एवं श्रमदान का कार्यक्रम किया गया। प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

स्वच्छता ही सेवा
जागरूकता हेतु गांव में निकाली गई प्रभात फेरी

लोगों को संदेश देते हुए गांव में करीब 3 किलोमीटर की प्रभात फेरी भी निकाली गईयुवा मंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिए गए टी शर्ट पर क्यूआर कोड बना है जिसे स्कैन करके बच्चे सीधे तौर पर अपने आप को माई भारत पोर्टल पर जुड़ सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन श्री राम मूरत यादव

रिपोर्ट…वीरेंद्र कुमार यादव 

ये भी पढ़ें...