बिना किसी पूर्व सूचना के 5 घंटे बंद रहा रेलवे क्रासिंग, रेल की पटरियों के मरम्मत के कार्य के चलते , राहगीर जनता रही परेशान!

दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन क्रासिंग के अंबारी माहुल मार्ग पूरी तरह से बंद रहा…..

फूलपुर एक्सप्रेस

आजमगढ़। बिना किसी सूचना और रूट डायवर्जन के सोमवार को रेलवे विभाग द्वारा दीदारगंज रोड रेलवे क्रासिंग को 5 घण्टे से अधिक समय तक बंद कर दिया। इस दौरान अंबारी माहुल मार्ग पूरी तरह से बंद रहा। जिसके चलते राहगीर घंटों क्रासिंग के दोनों तरफ फंसे रहे। रेलवे विभग के कर्मचारियों की मानें तो उनके द्वारा एसडीएम फूलपुर से परमिशन ली गयी थी। सूचना देना और डायवर्जन करना उनकी जिम्मेदारी है। कारण कुछ भी हो दो विभागों की लापरवाही के चलते क्षेत्रीय जनता को घंटों फंसे रहना पड़ा। रेलवे विभाग द्वारा पटरियों की क्षमता वृद्वि का कार्य किया जा रहा है।

रेलवे
रेलवे क्रॉसिंग पर कार्य के दौरान जुटी भीड़

सोमवार को यह कार्य करसिंग पर किया जा रहा था। जिसके चलते दिन में लगभग 12 बजे करसिंग पर काम शुरू हुआ । क्रासिंग पर काम चलने के कारण काफी संख्या में स्कूली छात्र छात्राओं सहित क्षेत्रीय लोग, दो पहिया और चार पहिया वाहन क्रासिंग के दोनों तरफ फंसे रहे। देर शाम 5:30 बजे के बाद रास्ता चालू हो सका। इस दौरान घंटों तक क्रासिंग पर जाम लगा रहा। दो पहिया और साइकिल सवार जान जोखिम में डालकर पटरियों के ऊपर से बाइक और साइकिल ले जाते रहे। क्षेत्र के ब्रजेश यादव, मूलचंद मौर्य, कृष्ण कुमार यादव, महफूज आजमी, जेपी यादव आदि लोगों का कहना है कि यह कार्य रात को भी किया जा सकता था। यदि रात में कार्य किया गया होता तो स्कूली छात्र छात्राओं और क्षेत्रीय जनता को जलालत नहीं झेलनी पड़ती।

रिपोर्ट…..वीरेंद्र कुमार यादव

ये भी पढ़ें...