वक्फ सम्पत्तियों को उ0प्र0 शिया/सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड में विधिवत पंजीकृत तथा मैपिंग कराने हेतु 15 दिन के अन्दर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, आजमगढ़ के कार्यालय में वक्फ सम्पत्ति को वामसी पोर्टल पर दर्ज कराने का निर्देश। 

वक्फ बोर्ड की संपत्तियों और दर्ज़ संपत्तियों में भिन्नताएं पाई गई……

फूलपुर एक्सप्रेस        

आजमगढ़। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वर्षा अग्रवाल ने बताया कि सर्वे कमिश्नर वक्फ उ0प्र0 824, जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र संख्या-1570/ व0आ014(301)/2017 दिनांक 10.07.2024 के द्वारा उच्च स्तर पर उ0प्र0 वक्फ नियमावली के सम्बन्ध में हुई समीक्षा बैठक के दौरान यह संज्ञान में आया है कि प्रदेश में उ0प्र0 शिया/सुन्नी वक्फ बोर्ड सम्पत्ति की कुल संख्या-131381 है, जिसमें सुन्नी अवकाफ की संख्या-123525 तथा शिया अवकाफ की संख्या-7856 है। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन केन्द्रीय वक्फ परिषद द्वारा वामसी (Waqf Asset Management System of India) पर दर्ज वक्फ सम्पत्तियों की संख्या में भिन्नताएं हैं।

इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सभी अधिसूचित एवं उ0प्र0 शिया/सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड में विधिवत पंजीकृत वक्फ सम्पत्तियों को यथारूप वामसी पोर्टल पर दर्ज नहीं किया गया है। 

उक्त के दृष्टिगत जनपद में स्थित सभी वक्फ सम्पत्ति की देख-रेख हेतु वक्फ बोर्ड द्वारा नियुक्त सभी वक्फ अध्यक्ष/मुतवल्लियों को पुनः इस प्रेस-विज्ञप्ति के माध्यम से निर्देशित किया जाता है कि अधिसूचित एवं पजीकृत वक्फ सम्पत्ति जिनका विवरण वामसी (Wamsi) पोर्टल पर दर्ज नहीं है, उन वक्फ सम्पत्तियों को उ0प्र0 शिया/सुन्नी सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड में विधिवत पंजीकृत तथा मैपिंग कराने हेतु 15 दिवस के अन्दर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, आजमगढ़ के कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर वक्फ सम्पत्ति को वामसी पोर्टल पर दर्ज करायें। 

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!