



जौनपुर में अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त निरहुआ पहुंचे आजमगढ़….
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। अपने राजनीतिक व जनसेवा जीवन के कार्यस्थली पूर्व संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। निरहुआ ने कहा कि मुझे आजमगढ़ महोत्सव का निमंत्रण नहीं मिला फिर भी शामिल होने आया हूं। कहा अखिलेश यादव मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं, इसलिए सनातन विरोधी बयान दे रहे हैं। दिनेश लाल यादव निरहुआ हरिऔध कला केंद्र में आयोजित आजमगढ़ महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे।
इसके अलावा निरहुआ ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच मठाधीश व माफिया को लेकर चल रहे बयान बाजी पर कहा कि सबका अपना-अपना नजरिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की छवि को सुधारा है जबकि अखिलेश यादव मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। इसलिए वह हिंदू और सनातन का विरोध करते हैं।
