पीएम मोदी ने गौ वंश नव वत्सा का नाम रखा दीप ज्योति…
फूलपुर एक्सप्रेस
नई दिल्ली। पीएम हाउस में गोवंश के जन्म लेने के बाद प्रधानमंत्री निवास में एक सदस्य की संख्या बढ़ गई, शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें गोवंशीय बछड़े (दीप ज्योति) को लेकर गालियारा, पूजा स्थल ड्राइंग रूम में और गार्डन में टहलते नजर आ रहे हैं,
प्रधानमंत्री मोदी का बछड़े के प्रति स्नेह और बछड़े का मोदी के प्रति स्नेह वीडियो में साफ-साफ झलक रहा, मोदी बछड़े को जहां प्यार दुलार करते देखे जा रहे हैं तो वहीं पूजा स्थल पर बाकायदा फूलों का हर तिलक और अंग वस्त्र अर्पण करते नजर आ रहे हैं,
वीडियो पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है कि..
हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।
इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।