पति ही निकला ब्लैकमेलर:अश्लील वीडियो भेजकर मांगता था रुपये, एक साल पहले किया था प्रेम विवाह, छह माह से थे अलग

Husband turned out to blackmailer who used to ask for money by sending obscene videos

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

एक युवती को उसका ही पति बीते कई माह से अश्लील वीडियो और धमकी भरा मैसेज भेजकर ब्लैकमेल कर रहा था। यह खुलासा होने के बाद से ना केवल युवती बल्कि अन्य लोग भी हैरान हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और युवती ने एक साल पहले कोर्ट में प्रेम विवाह किया था। बाद में परिजनों के राजी होने पर मंदिर में भी शादी हुई। छह माह पहले विवाद होने के बाद से दोनों अलग- अलग रहने लगे थे। इसके बाद आरोपी ने एकतरफा प्रेमी, नकली पुलिसकर्मी और पीड़ित बनकर साइबर फ्रॉड किया। मामला यूपी के भदोही जिले का है।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एएसपी राजेश भारती ने बताया कि बीते दिनों जनसुनवाई के दौरान एक युवती ने किसी व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया के जरिये अश्लील वीडियो भेजकर पैसे मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद साइबर सेल की टीम ने जांच-पड़ताल की तो बड़ा खुलासा हुआ।

खुद को साइबर सेल भदोही का पुलिसकर्मी बताकर कर रहा था गुमराह

पता चला कि युवती का पति ही ऐसा कर रहा था। प्रेम विवाह के बाद हुए तकरार के बाद से युवती अपने मायके में रहने लगी थी। इस दौरान उसके मोबाइल पर सोशल मीडिया और वर्चुअल व्हाट्सएप आईडी से अश्लील मैसेज व फोटो और धमकी भरे मैसेज आने लगे। ऐसा ना करने की एवज में रुपये की मांग की जाने लगी।

ये भी पढ़ें:  बैंड पार्टी में आई महिला डांसर संग नाचने को लेकर मारपीट, दूल्हा सहित कई घायल

Source link

ये भी पढ़ें...