पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने किया पुलिस लाइन्स आजमगढ़ का वार्षिक निरीक्षण; सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों का सम्मान

Share

बेकार वाहनों की नीलामी करने का निर्देश 

फूलपुर एक्सप्रेस ….

आजमगढ़ : एसपी अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस लाइन में गार्द की सलामी ली गयी। पुलिस लाइन आजमगढ़ में मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार,शिकायत प्रकोष्ठ शाखाओं निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया।

सलामी गार्द में लगे गार्द कमाण्डर द्वारा दी गयी कमाण्ड, सलामी गार्द द्वारा दी गयी सलामी व सलामी गार्द में लगे समस्त पुलिस कर्मियों का टर्न आउट उच्च कोटि का पाया गया, जिनकों पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। जिले के एसपी अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन परिसर में खड़े बेकार निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलमी करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही आरक्षियों द्वारा अग्निशामक यंत्र के संचालन किये जाने का निरीक्षण किया गया।

क्वार्टर गार्द एवं शस्त्रागार का निरीक्षण कर पुलिस लाइन ग्राउन्ड में बच्चों के मनोरंजन हेतु चल रहें कार्य का निरीक्षण कर दिशा- निर्देश दिये गये। इस दौरान सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया गया जबकि लापरवाही बरतने वालों को सुधरने का निर्देश दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!