सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ प्रारम्भ, निकाली गई कलश यात्रा

22 जून को होगा पूर्ण आहुति…..

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ के शुभारम्भ में रविवार को नगर में कलश यात्रा निकाला गया, कलश यात्रा नागा बाबा मंदिर से मंगल बाज़ार, घास मंडी, केवटाना, गल्ला मंडी, शनीचर बाज़ार, शंकर जी तिराहा, बस स्टाप, बाबा परमहंस मंदिर पहुँच गणेश पूजन के साथ यज्ञ आयोजन को समर्पित हुआ, वहीं बाबा परमहंस मंदिर प्रांगण में रविवार शाम 7 बजे से रात्री 10 बजे तक श्रीमदभागवत कथा होगा जो सात दिवस का होगा 22 जून पूर्ण आहुति, भंडारा के साथ संपन्न होगा, श्रीमदभागवत कथा श्री प्रभु दयाल जी महाराज़ के श्रीमुख से होगा, जिसकी जानकारी देते हुए समस्त आयोजन की मुख्य यज़मान दुर्गा देवी मोदनवाल (सैदपुर) ने बताया की कांशी विश्वनाथ जी के आशीर्वाद एवं समस्त पूर्वज़ो की अनुकम्पा, फूलपुर नगर, क्षेत्र वाशियों के सहयोग से सात दिवसीय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन हुआ है, जो मानव जीवन के उद्धार, विश्व शांति, बंधुत्व के लिए धर्मप्रेमी बंधुओ का एक समागम है। विश्व कल्याणा हेतू बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर में रविवार को समाजसेवी राकेश विश्वकर्मा व मोदनवाल समाज के देखरेख में श्री मद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ।

नागाबाबा मन्दिर परिसर से पवित्र गंगाजल मिश्रित जल से कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई।जो बस स्टॉप, मंगल बाज़ार, चूना चौक, पुरानी सब्जी मंडी, शनिचर बाजार, मां भवानी मन्दिर, घास मंडी होते हुए बाबा परमहंस जी मंदिर परिसर पहुंची। जहा वैदिक मंत्रों के साथ यज्ञ कलश स्थापित किया गया।

कलश यात्रा में…साधु संत, विद्वान गण, महिलाएं, कन्याएं, समाजसेवी सहित आड़बंगी दास ,राजेश गुप्ता, विष्णु मोदनवाल,विमलेश आर्य, सुरेश मौर्य, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट…..मनोज मोदनवाल

 

ये भी पढ़ें...