डीएम, एसपी के देखरेख में पोलिंग पार्टी रवाना, शनिवार को आजमगढ़, लालगंज लोकसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर होगा मतदान

पोलिंग पार्टियों के पहुंचने पर संबंधित बूथों पर तैयारी की जा रही……….

फूलपुर एक्सप्रेस 

आजमगढ़। दिनांक- 24.05.2024 को जिलाधिकारी आजमगढ़  विशाल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्या द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के छठवें चरण दिनांक- 25.05.2024 को होने वाले मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर रवानगी स्थल

(1. एचएमपीएस पब्लिक स्कूल, करतालपुर थाना कोतवाली,2. जी.डी. ग्लोबल पब्लिक स्कूल, करतालपुर थाना कोतवाली आजमगढ़, 3. महा मृत्युन्जय डेन्टर कालेज, चण्डेश्र्वर, थाना सिधारी आजमगढ़, 4. श्री दुर्गा जी पी0जी0 कालेज चण्डेश्र्वर, थाना सिधारी आजमगढ़, 5. कृषि महाविद्यालय कोटवा थाना रानी की सराय आजमगढ़)

से विभिन्न आरक्षित वाहनों से मतदेय स्थलों पर रवाना किया गया है। वहीं देर शाम तक पोलिंग पार्टियों संबंधित मतदेय स्थलों बूथों पर पहुंच रही हैं और 25 मई सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होने वाले मतदान के लिए तैयारियां पूर्ण करने में लगे हैं,

अधिकतर स्थानों पर जहां साधारण बूथ है कई स्थानों पर मॉडल बूथ तो कई स्थानों पर पिंक बूथ बनाए गए हैं जो आकर्षण का प्रमुख केंद्र है, वही बूथों पर सेल्फी प्वाइंट पेयजल, शौचालय दिव्यांग जनों के लिए व्हिल चेयर, रैप आदि की व्यवस्था की गई है।

 

ये भी पढ़ें...