छठे चरण के चुनाव से पूर्व बंगाल में फिर फैली हिंसा एक भाजपा महिला कार्यकर्ता की हुई हत्या?

पश्चिम बंगाल में नहीं रुक रहा राजनितिक हिंसा का दौरा……

फूलपुर एक्सप्रेस 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल अपने रक्त रंजित राजनीतिक इतिहास को फिर दोहरा रहा है, छठे चरण के चुनाव को लेकर जहां निर्वाचन आयोग ने कमरकस ली है तो वही बंगाल में अशांति के सहारे चुनाव जीतने वाले एक बार फिर से हिंसा भड़काने में लगे हैं, गुरुवार को हुई इस चुनावी हिंसा में जहां एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हुई तो वहीं कई घरों में आग व लूटपाट की घटना सामने आई है, बंगाल में निष्पक्ष और हिंसा रहित चुनाव कराना एक बहुत बड़ा चैलेंज है जो पूरा होता नहीं दिख रहा, पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक महिला कार्यकर्ता की हत्या किए जाने के बाद बृहस्पतिवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। नंदीग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाहनों के टायर जला दिए, सड़कें अवरुद्ध कीं और दुकानों के शटर गिरा दिए नंदीग्राम बंद की घोषणा कर दी। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सोनाचूरा गांव में भाजपा की 38 वर्षीय कार्यकर्ता रथिरानी अरी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थित अपराधियों ने हत्या की है।

भाजपा के एक स्थानीय नेता ने बताया कि पार्टी ने पहले नंदीग्राम में बंद का आह्वान किया था, लेकिन बाद में इस फैसले को वापस ले लिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात मोटरसाइकिल पर आए अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने अरी की हत्या कर दी थी और कुछ लोगों को घायल कर दिया था, और कई घरों के सामान इधर-उधर फेंक कर लूटपाट कर चले गए। 

भाजपा के जिला महासचिव मेघनाद पॉल ने ‘समाचार एजेंसी ‘ को बताया कि , ”अरी और कई अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को कल रात एक स्थानीय मतदान केंद्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन टीएमसी समर्थित अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। अरी की हत्या कर दी गई और अन्य लोगों को घायल कर दिया गया।” 

उन्होंने बताया कि घायल हुए सात लोगों में से एक की हालत गंभीर है और उसे कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नंदीग्राम के तृणमूल कांग्रेस नेता स्वदेश दास ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और दावा किया, ”मृतक महिला का कुछ पारिवारिक विवाद था और हो सकता है इसी कारण से उसकी हत्या की गई हो।” जिला पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में जांच चल रही है। तमलुक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नंदीग्राम सीट पर शनिवार को मतदान होगा, लेकिन एक बार फिर से हिंसा भड़कने से पूरे क्षेत्र में अशांति फैल गई है।

ये भी पढ़ें...