दरोगा की पिटाई से घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम, आरोप लगते ही पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, अखिलेश यादव ने की कार्रवाई व पांच करोड़ के मुवाब्जे की मांग! 

दरोगा की करस्तानी से गई व्यक्ति की जान……

फूलपुर एक्सप्रेस 

देवरिया। जिले से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसमें पुलिस का आमानवीय व्यवहार, करास्तानी के चलते एक व्यक्ति की जान चली गई जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. आरोप है कि यहां एक चौकी पर तैनात वीरेंद्र कुशवाहा नामक दारोगा ने दद्दन यादव नामक युवक की लाठी से जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसने इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रोष व्यक्त करते हुए, उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए,

अखिलेश यादव ने मंगलवार रात X पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “भाजपा के राज में पुलिस प्रशासन के अंदर कुछ भ्रष्ट लोगों को ऐसा लगने लगा है कि वो कुछ भी अवैधानिक करेंगे तो उनके भाजपाई आका उनको बचा लेंगे. चुनावों में जनता इस गलतफहमी को दूर कर रही है. सरेआम अत्याचार, जनता से जानलेवा मारपीट, हिरासत में मौत, झूठे एन्काउंटर, बढ़ती वसूली जैसे मुद्दों ने भाजपा के काल में पुलिस को बेलगाम बना दिया है. देवरिया की दोषी पुलिस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो और मृतक के परिवार को कम-से-कम 5 करोड़ का मुआवजा दिया जाए.”    

आपको बता दें कि इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. मृतक के परिजन मामले में आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं, जो फरार बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया है

आपको बता दें कि दद्दन यादव देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के सतराव गांव का रहने वाला था. उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है. दद्दन यादव मजदूरी करता था और ग्राम प्रधान के घर से आना-जाना था. बताया जा रहा है कि आरोपी दरोगा वीरेंद्र कुशवाहा मनबढ़ किस्म का है और सतराव पुलिस चौकी का इंचार्ज है. आरोप है कि दारोगा लोगों के साथ आए दिन बतमीज़ी के साथ साथ, बिना किसी उचित कारण के, बाइक, कार का चालान काट देता था. कुछ दिन पहले उसने ग्राम प्रधान के बेटे के गाड़ी का चालान काट दिया था, जिसको लेकर बाद में बहस भी हुई थी. चूंकि प्रधान के बेटे के साथ दद्दन का भी उठना बैठना था, तो वहीं पूर्व के किसी मामले को लेकर दद्दन से भी किसी बात को लेकर पहले कहा सुनी हुई थी. और उसे दिन मौका पाकर दरोगा ने लाठियां से विद्वत ददन यादव की पिटाई कर दी इसके बाद उसके मुंह से खून आने लगा और वह बेहोशी हालत में हो गया, वाहन मौके पर लोगों के आक्रोश को देखते हुए दरोगा वहां से भाग निकला, लेकिन ददन यादव की हालत गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल ले जाया गया जहां बिगड़ दोनों उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई,

देवरिया एसपी ने कहा……

देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि , “यह बरहज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतराव गांव का मामला है. यहां एक व्यक्ति जिसकी उम्र 30 वर्ष है दद्दन यादव उसकी जिला अस्पताल में मृत्यु हुई है. परिजनों का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर द्वारा पिटाई की गई है, जिससे उसकी मृत्यु हुई. इस संबंध में परिजनों द्वारा तहरीर दी जा रही है. अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.”

मृतक की पत्नी सुमन ने बताया, “हमारे पति दद्दन को लाठी से दरोगा ने मारा है. ग्राम प्रधान जी के लड़के के साथ पति रहते थे. हमें हल्ला सुनाई दिया. जब हमें अपने पति की आवाज सुनाई दी तो दौड़ते-दौड़ते गई. देखा तो वहां लाठी से दारोगा हमारे पति को पीट रहा था. हमने कहा कि क्यों मारे हैं. आप चौकी पर ले गए होते, हम 6 महीने बाद जमानत करा लिए होते. भरे बाजार में क्यों मारा है.”

ये भी पढ़ें...