जाने याता यात रूट……..
फूलपुर एक्सप्रेस
आजमगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आज , रविवार जनसभा हेतू आगमन भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को बनाएँ रखने के लिए रूट डायर्वजन किया गया है।
मालूम हो कि दिनांक 19.05.2024 को मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार के जनपद आजमगढ़ में प्रस्तावित आगमन भ्रमण एवं जनसभा कार्यक्रम के दौरान सुदृढ़ यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिये निम्नानुसार रूट डायवर्जन किया गया है।
ग्राम जगदीशपुर, फूलपा में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात रूट डायर्वजन
तैयारी हुई पूरी, 10:00 बजे से शुरू होगी सभा, 11:00 होगा मुख्यमंत्री का आगमन
1. अम्बारी चौराहा: शाहगंज से आजमगढ़ की तरफ आने वाले भारी वाहन (ट्रक, डीसीएम, व अन्य मात बाहक वाहन) जिनको अम्बारी चौराहा से फूलपुर, सरायमीर, फरिहा से आजमगढ़ शहर की तरफ जाना है, वे बाहन अम्बारी चौराहा से दाये मुड़कर दीदारगंज, मार्टिनगंज से बरदह होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें।
2. फूलपुर-माहुल मोड़ फूलपुर माहुल मोड़ से सरायमीर की तरफ आने वाले भारी वाहन (टुक, डीसीएम, व अन्य माल वाहक वाहन) का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
3. चेक पोस्ट रानी की सरायः चेक पोस्ट रानी की सराय से फरिहा चौराहा, सरायमीर, फूलपुर होते हुये शाहगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन चेक पोस्ट रानी का सराय से मुहम्मदपुर तिराहा, सदाफल तिराहा होते
हुवे अपने गंतव्य को जायेगें।
4. मुहम्मदपुर तिराहा से फरिहा चौराहा की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। 5. फरिहा चौराहा से सरायमीर की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
6. जगदीशपुर पुलिया से फूलपुर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिवन्धित रहेगा।
7. खेरवा मोड़ से फूलपुर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
खरिहानी, ब्लाक मेहनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात रूट डायर्वजन
1. खरिहानी चौराहा से मेहनगर मार्ग से आजमगढ़ की तरफ जाने वाले वाहन खरिहानी चौराहा से चक्रपानपुर,
इटौरा तिराहा से छतवारा होते हुये अपने गंतव्य को जायेगें।
2. खरिहानी चौराहा से मेहनगर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 3. गौरा नहर थाना मेहनगर से कार्यक्रम स्थल मेहनगर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
नोटः-उक्त रूट डायवर्जन दिनांक 19.05.2024 को प्रातः 06.00 बजे कार्यक्रम समात्रि तक लाग रहेगा