जौनपुर में सरेआम पत्रकार की हत्या, माफियाओं के खिलाफ खबरें लिखने की वजह को हत्या का कारण माना जा रहा, पुलिस कर रही कई पहलू पे जाँच

पत्रकार की हत्या, क़ानून व्यवस्था को खुली चुनौती….

फूलपुर एक्सप्रेस 

शाहगंज, जौनपुर। जौनपुर जिले से क़ानून व्यवस्था को खुली चुनौती देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है, बेखौफ बदमाशों ने न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना शाहगंज कोतवाली अंतर्गत इमरानगंज बाजार की है। जहां पर न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पत्रकार क्षेत्र के गो तस्करों और भू माफियाओं के खिलाफ खबरें लिखते थे। जिस वजह से बदमाशों ने आशुतोष श्रीवास्तव से दुश्मनी रखते थे। आशंका जताई जा रही है कि गौ तस्करों और भू माफियाओं के खिलाफ खबरें लिखने की वजह से उनकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। शाहगंज के सबरहद गांव के निवासी थे आशुतोष श्रीवास्तव बताया जा रहा है कि आशुतोष पत्रकार होने के साथ-साथ भाजपा के पक्ष की राजनीति भी कर रहे थे। हत्या क्यों की गई। किसने किया। इसकी छानबीन पुलिस कर रही है। जहां इस हत्याकांड से जौनपुर के पत्रकारों में जबरदस्त रोष व्याप्त है, वहीं देश के प्रमुख पत्रकार संगठनों ने इस हत्या की घोर निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है साथ ही कहा है की अगर हत्या के इस घटना में उचित कार्रवाही नहीं हुई तो पत्रकार संगठन रोड पर उतरेगा।

ये भी पढ़ें...