फूलपुर तहसील मुख्यालय फीटर सुदनीपुर 33/11 से सरायमीर पावर स्टेशन को जोड़ने के विरुद्ध स्थानीय लोगों में फूटा गुस्सा, अधिकारीयों को ज्ञापन दे विरोध दर्ज़ कराया, ट्रेक्टर सहित सामान, ट्रांसफार्मर को वापस भिजवाया,

जनआक्रोश….

फूलपुर एक्सप्रेस 

फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर तहसील मुख्यालय फीटर सुदनीपुर 33/11 से सरायमीर पावर स्टेशन को जोड़ने के प्रयास के विरुद्ध शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने तहसील मुख्यालय विधुत उपकेंद्र 33/11 पर पहुँच कर विरोध दर्ज़ कराया और कार्य कर रहे ढेकेदार सहित सामान, ट्रांसफार्मर को वापस भिजवाया, वहीं फूलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिँह, अधिशाषी अभियंता अजय मौर्या, एस डीओ विनोद कुमार, जेई देवेंद्र प्रताप सिँह सहित उच्च अधिकारीयों को पत्रांक देते हुए समस्या से अवगत कराया।

बताया गया कि तहसील मुख्यालय सुदनीपुर 33/11 से सप्लाई वाले क्षेत्रों जर्ज़र तारों व अन्य कारणों से समस्या बनी रहती है, ऊपर से अतिरिक्त लोड के चलते समस्या और बढ़ने की संभावना बन जाएगी। वर्ष 2020 के एक विभागीय प्रस्ताव के अंतर्गत सरायमीर की लाइट 132 से बन कर जानी थी लेकिन बीच में नए आदेश का हवाला दे कर अतिरिक्त भार दिया जा रहा था जिसको लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश है।

लोगों की मांग है की सरायमीर पवार स्टेशन को कहीं अन्य से जोडा जाये। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों ने विद्युत समस्या को समाप्त करने के उद्देश्य से अपनी कीमती जमीने देने का कार्य किया लेकिन फिर उसी समस्या से हम जूझना नहीं चाहते इसी लिए किसी कीमत पर कहीं और से इस पावर स्टेशन को लिंक नहीं होने देंगे, इसके लिए हम लोग आंदोलित होंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल ने कहा कि टेक्निकल पवाइंट की अनदेखी कर इस तरह का कार्य अधिकारीयों, ठेकेदारों की मिली भगत से करने की कोशिस की जा रही है जिसको किसी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा।इस मौके पर मो अनवर, संजय यादव, राज बहादुर यादव, अखिलेश यादव, महदेव प्रसाद, आशीष पाल, रिज़वान अहमद, अख्तर अली, बबलू यादव, चन्दन, मनोज गुप्ता, रवि सिँह पप्पू, आशीष मधेशिया, शीतला अग्रहरी, सोनू जायसवाल सहित आदि लोग रहे

ये भी पढ़ें...