चोरों के हौसले बुलंद….
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर प्रयागराज। क्षेत्र के ग्राम पंचायत सचिवालय जोगिया शेषपुर में लाखो की चोरी। फूलपुर थाना क्षेत्र के सराय कुतुबुद्दीन उर्फ जोगिया शेषपुर गांव में अज्ञात बदमाशो ने शुक्रवार की मध्य रात्रि ग्राम पंचायत सचिवालय का ताला तोड़कर कार्यालय में रखा इनवर्टर, बैटरी,कंप्यूटर,प्रिंटर सहित शीशी टीवी कैमरे और ग्राम पंचायत सचिवालय का सरकारी अभिलेख परिवार रजिस्टर,जन्म मृत्यु रजिस्टर सहित अन्य महत्वपूर्ण अभलेख सहित लाखो रूपये क़ीमत के समान उठा ले गए।घटना से गांव में हड़कंप मचा है। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने पंचायत सचिवालय का ताला टूटा देख ग्राम प्रधान संजू गुप्ता को फोन करके घटना की जानकारी दिए तो मौके पर ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सहित पंचायत सहायक को मिली तो सभी लोग ग्राम पंचायत सचिवालय पहुंच कर गायब सामानों को अगल बगल छान बीन करने के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना देने के साथ ही अज्ञात बदमाशो के खिलाफ फूलपुर थाना पर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराने की मांग की पुलिस मामले की छान बीन में जुटी है।
रिपोर्ट……प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर प्रयागराज