ग्रामीण 22 मार्च को जिलाधिकारी से मिलकर करेगें न्याय की मांग……
फूलपुर एक्सप्रेस
फूलपुर, प्रयागराज। फूलपुर क्षेत्र के ग्राम गडौर, में अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में चुनाव आचार संहिता का ध्यान रखते हुए शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से ग्राम गडौर में जारी चकबंदी में अधिकारियों और दलालों की मिलीभगत से हो रहें भ्र्ष्टाचार से पीड़ित किसानों ने की बैठक,
उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए अ भा किसान महासभा, जिला संयोजक प्रयागराज -कॉम सुभाष पटेल ने कहा कि ग्राम गडौर में चकबंदी कर रहे अधिकारी कर्मचारी इस तरह भ्रष्टाचार में डूब गए हैं कि चकबंदी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा पत्रांक 1224/soc दिनांक 8 जनवरी 2024 को दिए गए आदेश और जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा पत्रांक 409/एस टी-एलआर दिनांक 29 फरवरी 2024 दिए गए आदेश को भी नही मान रहे हैं, और असंवैधानिक तरीकों से गरीब ग्रामीण किसानों शोषण जारी किए हुए हैं,
ग्रामीण किसान कई बार एसडीएम फूलपुर सहित उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी पीड़ा कह चूके है, फूलपुर तहसील में अब तक अड़तालीस शिकायतें हो चुकी है लेकिन सुनवाई नही हो रही है,
जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है, हम सभी ग्रामवासियों ने आज सामुहिक रूप से यह निर्णय लिया है कि किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल 22 मार्च 2024 को शांतिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज से मिलकर न्याय की मांग करेगा।
बैठक में मुख्य रूप से प्रसिद्ध मजदूर नेता ऑल इंडिया सेंट्रल कॉउन्सिल ऑफ़ ट्रेंड यूनियंस “ऐक्टू”, राष्ट्रीय सचिव- डॉ कमल उसरी, गडौर चकबंदी भूप्रबंध समिति अध्यक्ष व गडौर ग्राम प्रधान हुबलाल, अभयराज यादव, सोनू सरोज, रमेश यादव, मौजीलाल पटेल, फूलचंद पाल, सुभास भारती, रामअचल पटेल, राजबहादुर पाल, संतलाल यादव, भानुप्रताप, सूर्यप्रकाश पटेल, श्यामलाल, रामजीत इत्यादि लोग शामिल रहे ।
रिपोर्ट….प्रिंस मोदनवाल पत्रकार फूलपुर प्रयागराज