संसद भवन में नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके साहसपूर्ण जीवन के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुये कहा है कि देश की आजादी के प्रति उनका अटूट समर्पण सदैव प्रेरणादायी बना रहेगा। वहीं संसद भवन में प्रधानमंत्री और लोकसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में सांसदों ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा कि पराक्रम दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हम उनके जीवन और साहस के प्रति अपना सम्मान अर्पित करते हैं। हमारे देश की आजादी के प्रति उनका अटूट समर्पण सदैव प्रेरणादायी बना रहेगा। केन्द्रीय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्रियों, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा के उपसभापतिहरिवंश, संसद सदस्यों और पूर्व सांसदों ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। कई युवा प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान पर अपने विचार रखे और उनके जीवन के प्रेरक आदर्शों को याद किया । युवाओं को संबोधित करते हुए बिरला ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भारत के पराक्रम और प्रेरणा के साक्षात प्रतीक हैं, जिन्होंने अपने साहस और संगठन शक्ति से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई शक्ति प्रदान की। बिरला ने कहा कि नेताजी ने विपरीत परिस्थितियों में अपनी नेतृत्व शक्ति से देश की युवाशक्ति को संगठित किया जिससे औपनिवेशिक सरकार के समक्ष गंभीर चुनौती प्रस्तुत हुई।