गाज़ा पट्टी में संघर्ष तेज़………
गाज़ा पट्टी। इजरायली सेना ने बुधवार तड़के गाजा के सबसे बड़े अल शिफा अस्पताल में प्रवेश कर लिया है।इजरायली सेना ने गाजा के अल शिफा अस्पताल को अपने कब्जे में ले लिया है। इजरायली सेना टैंकों के साथ यहां घुसी और तलाशी अभियान चलाया है। जिसके बाद अल शिफा अस्पताल में सैकड़ों नवजात शिशुओं सहित बड़ी तादाद में मरीज बिना बिजली के फंसे हुए हैं। सेना यहां मौजूद सभी लोगों की तलाशी ले रही है। इजरायली सेना आईडीएफ ने दावा किया है कि अस्पताल के नीचे हमास अपना कमांड सेंटर चला रहा है। अस्पताल में मरीजों, डॉक्टरों और तीमारदारों के नहीं / होने की बात भी सामने आई है। ऐसा पता लगा है कि एक दिन पहले सभी घायलों को पास के एक अन्य अस्पताल में शिफ्ट कर दिया था। मरीजों के अंदर होने की वजह से आईडीएफ अंदर जाने से परहेज कर रही थी। अब अस्पताल के अंदर घुसते ही इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों से गाजा पट्टी में हमास और इजरायली सेना के बीच संघर्ष सबसे बड़े अल शिफा अस्पताल पर केंद्रित हो गई है। इजरायली सेना ने मंगलवार को कुछ सबूतों में ऐसी सुरेंगे दिखाई थी जिससे पता चला था कि इनके कनेक्शन अल शिफा अस्पताल से जुड़े हुए हैं। इजरायल ने दावा किया था कि अल शिफा अस्पताल में भले ही मरीजों का इलाज चल रहा हो लेकिन, उसके नीचे हमास का बड़ा कमांड सेंटर चल रहा है, जो सिटी की सभी सुरंगों से जुड़ी हुई है। इजरायल हमास के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में तीन दिनों से इस अस्पताल में घुसने की कोशिश कर रहा था। सेना ने हमास के खिलाफ अपने जमीनी हमले के हिस्से के रूप में अस्पताल के कई कमरों पर अपना कब्जा कर लिया है। इजरायली अधिकारियों का दावा है कि आतंकवादी अस्पतालों के कुछ कमरों में छिपे हो सकते हैं। उनके खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है। इजरायल का कहना है कि अस्पताल में किसी भी निर्दोष के साथ गलत नहीं किया जा रहा है। इजरायली सेना के अस्पताल में घुसने से कुछ घंटे पहले ही इलाज के लिए पहुंचे घायल फिलिस्तीनियों को दीर अल बलाह के एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया था।