बनारस के पप्पू चाय वाले का हाल-चाल जानने के लिए आया पीएमओ से फोन, बीमार थे विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू

Share

वाराणसी। बनारस के सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काशी के लोगों के लिए एक अलग लगाव,प्रेम देखने को मिलता है, देश दुनिया के अक्सर बड़े मंचों से संबोधन के दौरान काशी का जिक्र हो या काशी की अध्यात्म, विकास की बाते सब के लिए पीएम खुले दिल से बातें करते है, इसके अलावा काशी आगमन के समय उनका बनारसी अंदाज में शहर के हर विषयों पर चर्चा करना. यह बताता है कि प्रधानमंत्री मोदी काशी के हर घटनाक्रम पर करीब से नजर रखते हैं. अब पीएम मोदी ने बनारस के अस्सी स्थित मशहूर पप्पू चाय की दुकान के मालिक विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू का हालचाल जाना और बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया, 

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडे ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वाराणसी के अस्सी स्थित बनारस में पप्पू चाय वाले की मशहूर और पुरानी दुकान है. इस दुकान के मालिक विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें आनंदमयी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इस दौरान हमें पीएमओ से कॉल आता है और अस्पताल पहुंचकर विश्वनाथ सिंह को तत्काल बेहतर इलाज और अच्छी तरह देखभाल कराने के लिए निर्देशित किया जाता है. प्रधानमंत्री को काशी के लोगों की विशेष चिंता रहती है और इसीलिए उन्होंने पप्पू के बेहतर स्वास्थ्य लाभ की कामना से हम सभी को तत्पर रहने के लिए निर्देशित कराया है।

मालूम हो कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी काशी में रोड शो कर रहे थे. इस दौरान अस्सी से गुजरते समय देर शाम प्रधानमंत्री मोदी ने पप्पू अड़ी की मशहूर चाय की दुकान पर रुककर चाय पी थी और ठीक बगल में स्थित पान की दुकान से मीठा पान भी खाया था. उनकी चाय पीते हुए की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।

पप्पू के तबीयत में सुधार हुआ, वहीं अब तक मिली जानकारी के अनुसार विश्वनाथ सिंह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं और उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!