



दिल्ली । मशहूर यूट्यूबर एल्विस यादव की मुश्किलें बढ़ गई है जिसमें नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यहां से 5 कोबरा बरामद हुए हैं साथ ही सांप का जहर भी मिला है. जब पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो इसमें Big Boss विजेता एल्विश यादव का भी नाम सामने आया है.
बिग बॉस विजेता बनकर सुर्खियों में आए यूट्यूबर एल्विश यादव मुश्किलों में घिर गए हैं. नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. मामला वन्यजीव संरक्षण से जुड़ा हुआ है. जानकारी के मुताबिक एल्विश पर तस्करी से लेकर गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप है. इसके साथ ही वह तस्करी करने वाले लोगों से भी जुड़े थे. एक एनजीओ ने स्टिंग ऑपरेशन कर नोएडा पुलिस में शिकायत दी थी. जिसके आधार पर नोएडा पुलिस ने कार्रवाई की है.
सेक्टर-49 में पुलिस की छापेमारी
जानकारी के मुताबिक, नोएडा पुलिस ने सेक्टर 49 में रेड डालकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यहां से 5 कोबरा बरामद हुए हैं साथ ही सांप का जहर भी मिला है. जब पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो इसमें Big Boss विजेता एल्विश यादव का भी नाम सामने आया है. पुलिस ने एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. वह अभी तक फरार है।
एफ आई आर की सामने आई कॉपी के अनुसार, एल्विश यादव का नाम भी आरोपियों में दर्ज है. ये FIR पीपल फॉर एनिमल में एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने दर्ज कराई है. इसकी पूरी कहानी एक शिकायत से शुरू होती है. बकौल गौरव गुप्ता नोएडा में इस तरह की गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. ये भी पता चला था कि, यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में कुछ लोगों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं. इसके साथ ही गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराने की भी जानकारी मिली थी, इसी मामले में
एल्विश यादव समेत छह लोगों पर नोएडा में एफ़आईआर दर्ज की गई है, बीजेपी सांसद मेनका गांधी की संस्था की शिकायत पर ये एफ़आईआर दर्ज हुई है।
मेनका गांधी ने भी एक न्यूज़ चैनल से कहा- एल्विश अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रेव पार्टी आयोजित करवाते हैं और वहां सांप, उसका ज़हर मुहैया करवाते हैं, एल्विश यादव ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है और सोशल मीडिया पर मेनका गांधी को घेरा है.
एल्विश यादव ने कहा, ”ऐसे लोगों को ऐसे पदों पर देखकर हैरान हूं. जिस हिसाब से मैडम ने इल्ज़ाम लगाए हैं, उस हिसाब की माफ़ी भी तैयार रखें.” एक दूसरे ट्वीट में एल्विश कहते हैं- इस्कॉन पर इल्ज़ाम लगा लो. मुझ पर लगा लो. ऐसे मिलती है लोकसभा की टिकट?
नोएडा पुलिस ने 5 लोगों को सांपों के साथ गिरफ्तार किया तो एल्विश यादव के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है। बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकी है। इस बीच वह ऑडियो क्लिप भी सामने आया है जिसके जरिए आरोपियों को नोएडा में रेव पार्टी के लिए बुलाया गया था। इसमें शिकायतकर्ता की ओर से एक फर्जी ग्राहक और सांप लेकर आए राहुल के बीच बातचीत का दावा किया जा रहा है। बातचीत के दौरान एल्विश यादव का भी जिक्र आया है,
ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर राहुल कहता है कि वह ऐसे-ऐसे सांप लेकर आएगा कि सब खुश हो जाएंगे। वह ब्लैक कोबरा समेत कई सांप लाने की बात कहता है। दोनों पक्षों में पैसों को लेकर भी बातचीत होती है। राहुल कम से कम 31 हजार रुपए लेने की बात कहता है, जबकि एनजीओ की ओर से बात कर रहा शख्स तोलमोल करता है। इस दौरान राहुल यह भी कहता है कि सांपों पर प्रतिबंध है और यदि कुछ गड़बड़ होती है तो सारी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। बातचीत के दौरान एल्विश यादव के नाम का भी जिक्र आता है। एनजीओ की ओर से बात कर रहा शख्स कहता है कि एल्विश यादव से नंबर मिला है। इस पर राहुल कहता है कि एल्विश यादव भी उन्हें स्टूडियो में बुलाते हैं। राहुल कहता है, ‘एल्विश जी तो हमें स्टूडियो में भी बुलाते हैं नोएडा। काफी बार उन्होंने प्रोग्राम कराया है। फिल्म सिटी में भी किया काफी बार प्रोग्राम।’ राहुल कहता है कि वह विदेशों में जाकर भी इस तरह के प्रोग्राम करता है। वह कहता है कि सरकार ने सांप रखना बैन कर दिया है। अब इस तरह पार्टियों में जाकर काम करते हैं। फिलहाल मामला हाई प्रोफाइल होने के साथ-साथ रेव पार्टी व वन्य जीव अधिनियम के अंतर्गत आने वाले अपराध की श्रेणी में होने से काफी पेचीदा हो गया है जिसमें संबंधित लोगों की गिरफ्तारी तय है।
