



राजस्थान
अम्बाह / मुरैना में आस्था के नाम पर एक भक्त ने बसैया मंदिर में काली माता के सामने अपनी जीभ काटकर चढ़ाई…मुरैना के माता बसैया थाना क्षेत्र में तिवारी का पुरा के रहने वाले एक युवक ने अनोखी भक्ति की है। मां काली के दरबार में पहुंचकर उसने माता बसैया मंदिर में भक्ति में विलीन होकर माता के दरबार में अपनी जीभ चढ़ा दी।परिजनों को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली वह घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने इमरजेंसी वार्ड में प्राथमिक उपचार करने के बाद सर्जिकल वार्ड में व्यक्ति को भर्ती कर लिया है।वहीं परिजनों की नाराजगी है कि अगर जीभ चढ़ानी थी तो कोई बात नहीं हम उसका सहयोग करते परंतु इसका भी एक नियम होता है, प्रक्रिया होती है, पूजा पाठ होता है, परंतु उसने जल्दबाजी कर दी और जाकर माता के मंदिर पर अपनी जीभ चढ़ा दी l

Author: Phoolpur Express News
Post Views: 138