रामवचन महाविद्यालय पी० जी० कालेज में मनाई गई स्थापक सर सैयद अहमद खान की 206वीं जयंती

Share

फूलपुर आजमगढ़। मंगलवार को उर्दू के बड महान लेखक कवि और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सय्यद अहमद खान के जन्मदिन पर रामवचन महाविद्यालय पी० जी० कालेज में धूमधाम से मनाया गया। यू.जी, पीजीο  के उर्दू में सरसरयद पर तराना पढ़ा और अपनी जज़मों, गजलों से धूम मचा दी

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी देश का एक उत्कृष्ठ संस्थान है जिसकी स्थापना का सपना सर सैयद अहमद खान ने देखा था. 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध में भारत में मुस्लिमों की दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने उनकी शिक्षा का बीड़ा उठाया और स्कूल खोलने से शुरूआत की. आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से उन्होंने एक कॉलेज खोला जो बाद में यूनिवर्सिटी में बन गया. आज तक इस यूनिवर्सिटी से कई नामी गिरामी हस्तियां पढ़ कर दुनिया में अपना और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन कर चुकी हैं मौके पर मौजूद डायरेक्टर, प्रिंसपल, टिचर्स मनोज यादव डा० आर यन, एल डी राय, चन्द्रकेश प्रजापति, संतोष गिरी प्रजापति चन्द्रकेश, शिवचन्द्र, डा० कनीज़ फातिमा, अजरा आजमी, प्रशान्त यादव, मो. सलीम, योगेश उपायध्याय, मो. अब्दुल्लाह मो. इम्तेयाक = मो. इम्तेयाज, दिलीप प्रजापति (संचालनकर्ता अज़रा आज़गी) आदि मौजूद रहे

 

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!