दबंगों द्वारा राम लीला मैदान पर अतिक्रमण कर कब्जा करने के फिराक में

Share

मामले के संबंधित शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी फूलपुर व जिलाधिकारी प्रयागराज को दिया

रिपोर्ट प्रिंस मोदनवाल

फूलपुर, प्रयागराज। क्षेत्र के सराय इनायत थाना अंतर्गत ग्राम हनुमानगंज में स्थित ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर स्थानीय लोगों द्वारा जबरन जबरन गोमती व टेंट आदि लगाकर कब्जा करने कि फिराक में लगे हुए हैं। इस संदर्भ में रामलीला कमेटी के सदस्यों द्वारा एक शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी फूलपुर व जिलाधिकारी प्रयागराज को दिया गया परन्तु उस सन्दर्भ में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया। बताया जाता है कि रामलीला कमेटी के सदस्य ने बताया कि कुछ दिन पूर्व नायब तहसीलदार द्वारा द्वारा अतिक्रमण को लेकर उक्त स्थान पर पहुंचे तो लोग हटने को तैयार नहीं है । सरकार द्वारा भू-माफियाओ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बाबजूद लोगों द्वारा उक्त धार्मिक स्थल व राम लीला मैदान में जबरन अतिक्रमण किए हैं जिसको लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है उन्होंने शासन और प्रशासन से अपनी मांग की है कि इस और अपना ध्यान आकर्षित किया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!