महिला ने जान बूझकर और बड़ी ही प्लानिंग के साथ इस कृत्य को अंजाम दिया
मिस्र।माता बनी कुमाता खुद खाया अपने बेटे का सिर , यह शब्द कितने लोगों को पढ़ते वक्त यकीन नहीं हो रहा होगा कि वह गलत तो नहीं पढ़ रहे? लेकिन यह पूरी तरह सच है। एक मां ने अपने 5 साल के बेटे को मार डाला इतना ही नहीं उसके सिर के कुछ हिस्सों को वह खा भी गई, अपने पति से अलग रह रही इस आदमखोर महिला की काली करतूत का तब खुलासा हुआ जब उस महिला के देवर यानी मृत बच्चे के चाचा भतीजे के शरीर के कुछ टुकड़े को डस्टबिन के डब्बे में देखा, यह मामला मिस्र देश के एक शहर का है उक्त आदमखोर महिला का नाम 29 वर्षीय हना मोहम्मद हसन है अपने बेटे यूनुस की हत्या के मामले में एक मात्र आरोपी पाई गई यह महिला अपने पति से अलग रहती थी और वहीं अदालत में सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने तर्क दिया कि हना मोहम्मद हसन ने इस लिए हत्या किया की उसे डर था की उसके प्यारे बेटे की कस्टडी उसके पूर्व पति के पास चली जाएगी। एक प्रारंभिक मनोरोग रिपोर्ट से पता चला है कि ने महिला ने जान बूझकर और बड़ी ही प्लानिंग के साथ इस कृत्य को अंजाम दिया । उसने एक मोटी लकड़ी और छुरी । ली, सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दीं। इसके बाद उसने अपने बेटे के सिर पर 3 बार वार किया था । सबूत मिटाने की कोशिश में उसने बेटे के शरीर के कई टुकड़े कर दिए थे। चौंकाने वाली घटना तब सामने आई जब मासूम यूसुफ के चाचा को उसके शरीर के टुकड़े मिले। यह परिवार उत्तरी मिस्र के फैक्स में रहता है। लड़के के चाचा ने घर में एक बाल्टी में उसके शरीर के कुछ हिस्से 5 देखे तो हैरान रह गए। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी महिला ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने ही अपने बेटे का सिर काट का हत्या की और कुछ हिस्सा खाया भी क्योंकि मानसिक रोग की स्थिति में वह यह समझती थी कि खाने के बाद उसका बेटा हमेशा उसके साथ ही रहेगा। इस घटना की खबर ने पूरे विश्व को एक बार सोचने पर मजबूर कर दिया कि आज का समाज किस हालत में जी रहा है जहां सबसे ज्यादा सुरक्षा किसी बच्चे को अपनी मां के पास ही होता है वही इस मां ने एक घिनौना कार्य किया।
