नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। ED ने छापे के पूछताछ के 10 घंटे के बाद संजय सिंह को अरेस्ट कर लिया है। दिल्ली की लिकर पॉलिसी (शराब घोटाला )मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है। फिलहाल एजेंसी की तरफ से कोई बयान जारी नही किया गया है। शराब घोटाला मामले में सरकारी गवाह बने शराब कारोबारी नरेश अरोड़ा ने कई राज उगले हैं, साथी आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेता पहले से ही गिरफ्तार है जिसमें मनीष सिसोदिया व सतेंद्र जैन शामिल है, एड के छापे के दौरान संजय सिंह के बंगले के आसपास जमीन पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार केंद्र सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। सुरक्षा की दृष्टि से भरी केंद्रीय व स्थानी पुलिस बल तैनात किए गए थे वही संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद राजनीति बयान बाजियां शुरू हो गई है साथ ही पक्षी पार्टियों ने एड के दुरुपयोग का आरोप लगाया है तो वही सत्ता पक्ष के नेताओं ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की नीति नीति पर काम कर रही मोदी सरकार। किसी भी जांच एजेंसी पर अनाधिकृत दबाव या गलत दबाव बना कर सरकार द्वारा राजनीति के अंतर्गत कार्य नहीं किया जाता।