पत्नी ने ही भांजे के संग रची साजिश; कराई पति मनोज की हत्या; भांजे सहित 03 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आला कत्ल व मोटरसाइकिल बरामद ।

Share

आजमगढ़ : आजमगढ़ जिले में थाना दीदारगंज पुलिस द्वारा पत्नी ने ही भांजे के संग पति मनोज की हत्या मामले में भांजे सहित 03 को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त आला कत्ल व मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार 26 सितम्बर को ग्राम आमगांव के चौकीदार रतनलाल पुत्र स्व दुबरी राम ग्राम आंमगाव थाना दीदारगंज आजमगढ के द्वारा सूचना दिया गया कि आमगांव नहर के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति मृत्यु अवस्था में पड़ा हुआ है जिसपर प्र0नि0 मय फोर्स दीदारगंज मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने व शिनाख्त हेतु जिला मर्चरी हाउस भेजा गया तथा शव को शिनाख्त हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी गयी। 28 सितम्बर को वादी मुकदमा विनोद राजभर पुत्र फिरतू राजभर ग्रामअशरफपुर उसरहटा थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर द्वारा फोटो व मृतक द्वारा पहने गये कपड़ो के आधार पर अपने भाई मनोज राजभर के रूप में पहचान किया गया। विनोद राजभर द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 245/23 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया, इस घटना का सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज, स्वाट व सर्विलांस प्रभारी को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक दीदारगंज द्वारा स्वाट व सर्विलांस सेल की मदद से मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से अभियुक्त शिवम राजभर, प्रिन्स प्रताप राजभर, ललीता देवी का नाम प्रकाश में आया। जिसमें अभियुक्तगण वांछित चल रहे थे। 02 अक्टूबर को प्रभारी निरीक्षक नदीम फरीदी मय हमराह व सर्विलांस सेल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाछित अभियुक्त शिवम राजभर व प्रिन्स प्रताप राजभर को औरंगाबाद तिराहे पर उपरोक्त दोनो मुल्जिमान मोटर साइकिल के साथ पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम शिवम राजभर, प्रिन्स प्रताप राजभर बताया तथा अभियुक्त शिवम राजभर से पूछने पर बताया गया कि मैं अपनी मामी ललिता राजभर पत्नी स्व0 मनोज राजभर के कहने पर अपने मित्र प्रिन्स राजभर उर्फ लकी के साथ मिलकर आमगांव नहर के पास 26 सितम्बर की शाम लगभग 07 बजे चाकूओ से घोपकर अपने मामा मनोज राजभर की हत्या कर दिया था। अभियुक्तों समय करीब 18.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!