बढ़ता नशा, बेरोजगारी, बदतर शिक्षा स्वास्थ्य,भूमि विवाद और बाढ़ आपदा के मुद्दे पर कोशी महापंचायत का होगा आयोजन

रिपोर्ट-मोहम्मद रहमतुल्ला  

सुपौल : बढ़ता नशा, बेरोजगारी, बदतर शिक्षा स्वास्थ्य,भूमि विवाद और बाढ़ आपदा के मुद्दे को लेकर आगामी 2 अक्टूबर को सुपौल के गांधी मैदान में कोशी महापंचायत का आयोजन किया जायेगा। जिसको लेकर सुपौल सहित सहरसा और मधेपुरा जिले के विभिन्न पंचायतो में व्यापक जनसंपर्क अभियान चला जा रहा है। युवा हल्ला बोल के बैनर तले यह महापंचायत बुलाई गई है। रविवार को शहर के व्यापार संघ भवन में युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। अनुपम ने कहा कि समाज को बचाने और बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए कोसी क्षेत्र में एक जनांदोलन की ज़रूरत है। सुपौल के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में आगामी 2 अक्टूबर को होने जा रहे महापंचायत में इसी आंदोलन की नींव रखी जायेगी। अनुपम ने आगे कहा कि इस मुद्दे को लेकर आम लोग बहुत भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं। क्योकि यह महापंचायत किसी के राजनीतिक नही, बल्कि हमारे बच्चों के भविष्य से सीधा जुड़ा हुआ है। अगर हमें अपने बच्चे के भविष्य की चिंता है तो इस महापंचायत को सफल बनाना होगा। उन्होने कहा कि आज हमारे घरों के छोटे बच्चे तरह तरह के नशे का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस नशे की वजह से समाज में अपराध बढ़ता जा रहा है। शिक्षा स्वास्थ्य की स्थिति क्या हो गई है, यह कहने की भी जरूरत नहीं है। सामान्य से सामान्य बीमारी के लिए या तो प्राइवेट अस्पताल में लाखों खर्च करना पड़ता है या पटना दिल्ली जाना पड़ता है। लोग पीएमसीएच और एम्स के सामने चटाई बिछा कर सोने को मजबूर हैं। बेरोजगारी की ऐसी स्थिति है कि देश के सभी लेबर चौक पर कोसी के लोग खड़े मिलते हैं। मजदूर सप्लाई के मामले में बिहार देश की राजधानी है और बिहार की राजधानी कोसी का इलाका। आखिर जब मजदूरी ही करनी है तो घर परिवार से इतना दूर क्यों जाना है। हमें देश का लेबर सप्लायर जोन क्यों बनाया जा रहा है। आखिर ये स्थिति क्यों बनी कि बिहार को खासकर हम कोसी के लोगों को प्रतिष्ठा से नहीं बल्कि हेय दृष्टिकोण से देखा जाता है।

अनुपम ने पूछा कि आखिर कब यक हम ये सब सहते रहेंगे? कहा कि पढ़ाई, कमाई, दवाई के समस्या को दूर करने के लिए hi यह महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें बिहार सहित विभिन्न प्रदेशों के अलग अलग संगठनों से जुड़े लोग हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें...