रैदा गांव में घर के बाहर खड़ी बोलेरो चोरी

Share

रिपोर्ट रियासत हुसैन

आजमगढ़ फूलपुर। पवई थाना क्षेत्र के रैदा गांव में एक घर के बाहर खड़ी बोलेरो चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पवई थाना क्षेत्र के रैदा गांव निवासी अर्जुन कुमार गौड़ पुत्र काली प्रसाद गौड़ ने बताया कि वह अपने माता फूला देवी के नाम बोलेरो खरीदा था रोज की भांति घर के बाहर ही बोलोरो खड़ा करते थे। इक्कीस अगस्त को भी उनकी गाड़ी घर के बाहर ही खड़ी हुई थी। देर रात चोर बोलोरो को चोरी कर ले गए। जागने के बाद जब बाहर आकर देखा तो गाड़ी गायब थी। आसपास के लोगों से जानकारी ली। वहीं गाड़ी की काफी तलाश की। लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल सकी। कई दिन खोजबीन करने के बाद भी जब चोरी गई गाड़ी का पता नहीं लगा तब सोमवार को पीड़ित ने थाने पहुंच कर अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बोलेरो चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ गई
error: Content is protected !!