‘पुलिस सतर्क मित्र’ चैटबोट का हुआ शुभारंभ
आजमगढ़, 23 जनवरी 2026: आम जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज वाराणसी जोन में “पुलिस सतर्क मित्र” नामक व्हाट्सएप-आधारित चैटबोट सेवा की शुरुआत की गई। श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन द्वारा वर्चुअल माध्यम (VC) से इस सेवा का भव्य शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर आजमगढ़ पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के साथ अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री विवेक त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री चिराग जैन एवं जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
क्या है ‘पुलिस सतर्क मित्र’ और कैसे करेगा काम?
यह एक अत्याधुनिक व्हाट्सएप चैटबोट है जो ऑटोमेटेड सिस्टम पर कार्य करता है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता इसकी गोपनीयता है।
-
पहचान रहेगी गुप्त: सूचना देने वाले नागरिक का नाम या मोबाइल नंबर पुलिस को दिखाई नहीं देगा। इससे आम नागरिक बिना किसी डर के अवैध गतिविधियों की जानकारी साझा कर सकेंगे।
-
कैसे जुड़ें: नागरिकों को अपने मोबाइल में अलग से कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना है। केवल व्हाट्सएप नंबर 7839860411 पर “Hi” लिखकर संदेश भेजना होगा।

इन अपराधों की दे सकेंगे सूचना:
नागरिक इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से निम्नलिखित अवैध कार्यों की जानकारी टेक्स्ट, ऑडियो, फोटो या वीडियो (जैसे CCTV फुटेज) के रूप में दे सकते हैं:
-
गौ तस्करी व गोहत्या
-
मादक पदार्थों (ड्रग्स) की तस्करी एवं अवैध हथियार
-
जुआ, सट्टा एवं अवैध खनन
-
महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध अपराध एवं मानव तस्करी
-
पुलिस विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार
एसएसपी आजमगढ़ ने किया शंकाओं का समाधान
वीसी (VC) के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचनाओं का गंभीरता से परीक्षण कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वाले को स्वचालित फीडबैक भी मिलेगा। पत्रकारों ने पुलिस की इस आधुनिक पहल की सराहना की।
जनपद पुलिस आजमगढ़ के समस्त नागरिकों से अपील करती है कि ‘पुलिस सतर्क मित्र’ का अधिक से अधिक उपयोग करें और अपराध मुक्त समाज बनाने में पुलिस का सहयोग करें।







