आजमगढ़ मौसम अपडेट: पूर्वांचल में ठंड से राहत जारी, लेकिन 23 जनवरी से बारिश की संभावना

Share

आजमगढ़। पूर्वांचल सहित पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से जहां फिलहाल धूप खिलने और कोहरा कम होने से ठंड से राहत मिली है, वहीं आगामी 22 जनवरी की रात से बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।

23 जनवरी को झमाझम बारिश के आसार मौसम विभाग के अनुसार, दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के कारण 22 जनवरी की देर रात से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश शुरू होगी, जो 23 जनवरी तक पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) को भी अपनी जद में ले लेगी। 24 जनवरी को बारिश में कुछ कमी आएगी और 25 को मौसम शुष्क रहेगा।

बढ़ेगा न्यूनतम तापमान राहत की बात यह है कि 22 से 24 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे रात की कड़कड़ाती ठंड से राहत बनी रहेगी। हालांकि, 25 जनवरी के बाद तापमान में फिर से 2-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

गणतंत्र दिवस पर फिर बदल सकता है मौसम मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि 26 जनवरी से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे वर्षा का एक और दौर शुरू हो सकता है। फिलहाल, अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है, जिससे दिन में ठंड का अहसास कम हो रहा है।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!