आर्य चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न, सैकड़ों मरीजों ने उठाया लाभ

Share

रिपोर्ट_ मनोज मोदनवाल / फूलपुर, आजमगढ़ 

फूलपुर (आजमगढ़): क्षेत्र के शनिचर बाजार स्थित आर्य चिकित्सालय में शुक्रवार को एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

शिविर का विधिवत उद्घाटन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मुनि द्वारा किया गया। उन्होंने स्वामी दयानन्द सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन और दीप प्रज्जवलित कर शुरुआत की। इस दौरान श्रीमद्भागवत गीता के श्लोकों के पाठ से वातावरण आध्यात्मिक और सकारात्मक बना रहा।

डॉ. उत्कर्ष आर्य एवं अन्य वरिष्ठ चिकित्सकों की देखरेख में आयोजित इस शिविर में मरीजों को अत्याधुनिक जांच सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की गईं, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:

  • BMD (हड्डियों की सघनता की जांच)

  • शुगर और कोलेस्ट्रॉल परीक्षण

  • ईसीजी (ECG) और बीपी (BP)

  • वजन और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण

शिविर के दौरान डॉक्टरों ने लोगों को बीमारियों से बचाव और बेहतर जीवनशैली के प्रति जागरूक किया। मरीजों को स्वस्थ रहने के लिए आहार-विहार (Diet and Lifestyle) से संबंधित विशेष परामर्श भी दिए गए। डॉक्टरों ने बताया कि सही खान-पान और नियमित व्यायाम से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

इस सेवा कार्य के अवसर पर डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, अलंकृत आर्य, प्रहलाद, रामू, रक्षा, अनीता, रवि गुप्ता और लल्लन प्रसाद सहित चिकित्सालय का समस्त स्टाफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पढ़ी गई
error: Content is protected !!