आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने रविवार को निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत सदर विधानसभा के विभिन्न मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वेस्ली इंटर कॉलेज स्थित बूथ संख्या 184 से 191 तक का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बीएलओ (BLO) द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। मौके पर बीएलओ ने बीएलए (BLA) की उपस्थिति में आलेख्य मतदाता सूची को जनसामान्य के बीच पढ़कर सुनाया, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारा जा सके और पात्र मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किए जा सकें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पुनरीक्षण कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अर्ह मतदाता सूची से वंचित न रहे। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।








